रायपुर : राज्य के उत्तरी इलाकों के साथ ही प्रदेश में कहीं-कहीं पर आगामी चौबीस घंटों में हल्की बारिश अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो वर्तमान में कोंकड़ के साथ ही आसपास के इलाकों में ऊपरी हवा में एक शक्तिशाली चक्रवात बन गया है। इस चक्रवात के असर से प्रदेश में इस समय दक्षिण-पश्चिमी हवा आ रही है, जो अपने साथ काफी अधिक मात्रा में नमी लेकर प्रदेश में सक्रिय हो गई है। हवा में व्याप्त अत्यधिक नमी के चलते ही आज सुबह से ही प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में अधिकांश इलाकों में आज सुबह से ही आसमान पर बादल छाए हुए हैं। इसके चलते आज सुबह सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए, वहीं दोपहर तक बादल और गहरा गए थे। इधर मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आसमान में छाए बादलों से जहां तापमान में फिर से फेरबदल दर्ज की जा रही है तो वहीं आने वाले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की भी संभावना बन गई है। प्रदेश के उत्तरी इलाकों में इसका सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है। इसके चलते उत्तरी इलाकों में कहीं-कहीं पर तेज गरज-चमक के साथ जोरदार बौछारें पडऩे की संभावना है। इसी तरह प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी एकात बार वर्षा अथवा गरज-चमक के साथ छीटें पड़ सकती है। इधर आज दोपहर राजधानी रायपुर में नाममात्र की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति अभी चौबीस घंटों तक बनी रहेगी।
Please comment