कोरबा : मिनी गोल्फ की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले की होनहार खिलाड़ी पूजा साहू ने गोल्ड मेडल जीता है। पूजा ने प्रतियोगिता के सिंगल और मिक्स डबल समेत दोनों इवेंट में पार्टिसिपेट करते हुए दोनों में स्वर्ण पर कब्जा किया। यह प्रतियोगिता नागपुर में आयोजित की गई थी। यह प्रतिभावान खिलाड़ी मिडिल स्कूल खोडरी के शिक्षक व छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ कटघोरा के अध्यक्ष डी डी साहू की पुत्री है।
महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित 6वीं सीनियर नेशनल मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में 10 राज्य की टीम और खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे थेए जिसमें हिस्सा लेने वाली छत्तीसगढ़ की टीम में पूजा शामिल थी। वह एकमात्र खिलाड़ी है, जिसने इस खेल में कोरबा का नाम रोशन किया है। पूजा ने महिला के सिंगल इवेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। मिक्स डबल्स में जितेंद्र और पूजा की जोड़ी ने प्रतिस्पर्धियों को करारी शिकस्त देते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है।
Please comment