
रायपुर। एसपी अभिषेक पल्लव को चाहने वाले दुर्ग के उन लोगों का दिल तब शायद चकनाचूर हो गया होगा, जब उन्हें पता चला होगा कि उनके चहेते एसपी अब उनके जिले में नहीं रहेंगे । दुर्ग के एसपी अभिषेक पल्लव आज न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में जाने जाने लगे हैं । अगर दुर्ग जिले में सोशल मीडिया पर काम करने वाले चैनलों की बात करें, तो कई यूट्यूब चैनल सिर्फ उनके ही वीडियो दिखा-दिखाकर रातों रात सुर्खियों में आ गए हैं । वहीं जिले की जनता से भी उन्हें भरपूर प्यार मिला, जनता से सीधे जुड़ाव रखने वाले एसपी अभिषेक पल्वव ने तो अपना पर्सनल मोबाइल नंबर तक जिले की जनता के लिए उपलब्ध करा दिया था । यही नहीं वे आम लोगों के जवाब व्हाटसएप पर भी दिया करते थे । वहीं अपराधियों के मंसूबों, क्राइम करने की वजह और तरीका भी उन्होने कुछ इस अंदाज में उन्हीं अपराधियों के मुंह से उगलवाया, कि वे पूरे देश के चहेते बन गए। लेकिन भूपेश सरकार ने इन सभी लोगों का दिल तोड़ दिया है । और एसपी अभिषेक पल्लव को दुर्ग जिले से हटा दिया गया है । हालांकि अब एसपी साहब छत्तीसगढ़ के कबीरधाम की कमान संभालेंगे । छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने बड़े स्तर पर आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। खैर अब उम्मीद है कि एसपी अभिषेक पल्लव ने जिस तरह से दुर्ग पुलिस की कार्यप्रणाली को बदला है, उसी तरह से वे आगे भी नवाचार करते रहेंगे ।