बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
सारा अली खान की ऑनस्क्रीन बहन पूजा गौर का हुआ ब्रेकअप, 10 साल से रिलेशनशिप में रही

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘केदारनाथ’ में सारा अली खान की बहन के किरदार निभाने वाली और घर-घर में ‘प्रतिज्ञा’ नाम से मशहूर एक्ट्रेस पूजा गौर चर्चाओं में छाई हुई है। पूजा गौर अपने लॉन्ग टर्म ब्वॉयफ्रेंड राज सिंह अरोड़ा के साथ ब्रेकअप को लेकर चर्चाओं में है।
ब्रेकअप की बात खुद पूजा गौर ने सोशल मीडिया के जरिए बताई।पूजा गौर ने पूजा ने कहा कि – ‘हम हमेशा दोस्त रहेंगे और ये कभी नहीं बदलेगा।’ पूजा गौर ने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा- ‘2020 कई सारे बदलावों का साल रहा है, कुछ अच्छा था और कुछ उतना अच्छा नहीं था।
पिछले कुछ महीनों से मेरे और राज के रिलेशन को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन मुश्किल फैसले लेने में थोड़ा वक्त लगता है। इसलिए, मैं आप सब को बताना चाहती हूं कि राज और मैंने अलग होने का फैसला कर लिया है।’