छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
बेमेतरा: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा रहे बेमेतरा जिले के दौरे पर, संत समागम मेले का किया निरीक्षण

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज बेमेतरा जिला के दौरे पर रहे हुए बेमेतरा के लोलेसरा में 12 से 15 जनवरी तक चार दिवसीय होने वाले संत समागम मेला के तैयरियो का जायजा लिया एवम अधिकारी कर्मचारियों को सभी आवश्यक व्यवस्था हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारीयों के आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने क़ो कहा। साथ ही मेला के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री ने मंच व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, विद्युत व्यवस्था आदि सभी कार्य क़ो समय से पहले पूर्ण करने क़ो कहा इस दौरान जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा एसपी भावना गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।