बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
शहनाज गिल और यश मुखाटे के ‘साडा कुत्ता कुत्ता’ पर रवीना टंडन ने बनाया फनी Video, मां-बेटी की जोड़ी हुई वायरल

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में रवीना टंडन शहनाज गिल और यश मुखाटे के वायरल हुए रैप वीडियो ‘त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता पर वीडियो बनाती नजर रही हैं. वीडियो में रवीना टंडन अपनी बेटी राशा थदानी के साथ नजर आ रही हैं.रवीना टंडन अपने फोटो और वीडियो अकसर फैन्स के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं.


