छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
सोशल मीडिया पर रमन-भूपेश में जुबानी जंग जारी, काम करने के रमन सिंह के बयान पर सीएम भूपेश बोले, ‘घर से निकलेंगे तब उन्हें काम दिखेगा’

रायपुर : धान के समर्थन मूल्य और चुनाव से पहले किए गए वादे को लेकर रमन सिंह ने एक ट्वीट किया । इसमें उन्होंने राहुल गांधी का वीडियो शेयर करके सीएम बघेल पर निशाना साधा कि आधा समय आत्ममुग्धा में निकल गया । अब तो कुछ काम कर लीजिए । इस सीएम बघेल ने भी जवाबी हमला करने में देर ना करते हुए कहा कि पूर्व सीएम का आजकल घर से निकलना बंद है । इसलिए उन्हें नहीं पता कि छत्तीसगढ़ में कितना काम हो रहा है।
आपको बता दें कि पूर्व सीएम रमन ने 2018 में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए चुनावी वादों की याद दिलाते हुए कहा कि राहुल 2500 रुपए धान का समर्थन मूल्य देने का वादा करके गए थे। यह भी कहा था कि 15 क्विंटल की लिमिट खत्म कर देंगे। हर जिला और हर ब्लॉक में फूड प्रोसेसिंग का कारखाना लगाएंगे ।