देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye Newsबॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
कपिल शर्मा ने शादी के दो साल पूरे होने पर पत्नी से क्यों मांगी माफी ?

मुंबई: कॉमिडियन कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर को अपनी शादी के दो साल पूरे कर लिये हैं ।उन्होंने 2 साल पहले आज ही के दिन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की थी।
कपिल अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के दिन काम करने निकल गए । इससे नाराज उनकी पत्नी नाराज हो गईं । इसको लेकर कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर एनिवर्सरी के दिन भी काम पर जाने के लिए उनसे माफी मांगी ।
कपिल ने शूटिंग सेट से खुद की एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, सॉरी बेबी गिन्नी। मैं अपनी एनिवर्सरी के दिन भी काम कर रहा हूं।
उन्होने आगे लिखा कि गिफ्ट देना है तो कमाना भी तो पड़ेगा। हैप्पी एनिवर्सरी माय लव। शाम को मिलते हैं।