छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
जगदम्बा नगर में गोविंदा उत्सव की धूम, जमकर झूमे वार्डवासी, बच्चों ने फोड़ी दहीहांडी

कवर्धा । वार्ड नंबर 08 के मा जगदम्बा नगर में बन रहे भव्य श्रीराम दरबार व शिव मंदिर के पास मोहल्ले वासियो द्वारा गोविंदा उत्सव पर गोविंदा लूट व अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बच्चों ने दही हांडी फोड़ी। मन्दिर परिसर में पहले बच्चों व महिलाओं का कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया।
जिमसें जितने वाले प्रथम व द्वतीय को पुरस्कार दिया गया। इसके बाद डीजे के घूम में जमकर मोहल्ले वासी झूमे, जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पाल की गीत के साथ बच्चों ने दही हांडी फोड़ी वही मिठाई बांटकर मोहल्ले वासियो ने गोविंदा उत्सव मनाया। इस अवसर पर सभी वार्डवासी उपस्थित रहे।