छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

भारती विश्वविद्यालय में -1राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति-2017 और विश्व रोगी सुरक्षा दिवसÓ पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित

भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति-2017 और विश्व रोगी सुरक्षा दिवसÓ पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय वेबिनार में मुख्य वक्ता के रुप में छत्तीसगढ़ सरकार के राष्ट्रीय शहरी स्वास्थय मिशन में राज्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रदीप टंडन ने अपना वक्तव्य दिया। डॉ. प्रदीप टंडन ने सरकारी स्वास्थ्य नीतियों के बारे में अवगत कराया और मरीजों की सुरक्षा के लिए किए जाने वाले प्रबंध और तरीकों के बारे में भी बताया। उन्होंने दिन-प्रतिदिन पब्लिक हेल्थ की बढ़ती हुई मांग के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सरकार जन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
इस वेबिनार में स्वागत उद्बोधन विधि विभाग के डीन प्रो. के.सी. दलाई ने दिया। कार्यक्रम का संचालन पब्लिक हेल्थ विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. स्मृति खारा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन राजनीति विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. संचिता चटर्जी ने किया। वेबिनार में तकनीकी सहायता कम्प्यूटर साइंस विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. भावना जंघेल ने दिया।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय सुशील चन्द्राकर, कुलपति प्रो. एच.के. पाठक और कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार की प्रेरणा से यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में डीन अकादमिक प्रो. आलोक भट्ट, प्रो. एम.के. घोष, प्रो. स्वाति पाण्डेय, डॉ. मुकेश कुमार राय, डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम, डॉ. रूचि सक्सेना, डॉ. निधि वर्मा, मिथलेश साहू, डॉ. दीप्ति अग्रवाल, डॉ. रेणु वर्मा सहित प्राध्यापकगण, शोधार्थी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

रोज 1 घंटे खड़े होने से हो जाएंगा आपका मोटापा कम !

भागदौड़ भरी जिंदगी, तनाव और गलत खान-पान मोटापे का कारण बनता है। आजकल 5 में से 3 लोग इस समस्या से परेशान हैं। हर कोई अपना वजन घटाने चाहता है लेकिन समय न होने या किसी अन्य कारण से वह कसरत या योगा नहीं कर कर पाते। आप भी अपने बढ़ते हुए मोटापे से परेशान हैं तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। हाल ही में हुए एक नए शोध में यह बात पता चली है कि 1 घंटा सीधा खड़ा रहने से वजन घटने लगता है। मोटापे को कम करने का इससे आसान तरीका भला और क्या हो सकता है।    यूनिवर्सिटी ऑफ चेस्टर के रिसर्चर ने रिसर्च करने के लिए कुछ लोगों को हफ्ते में तीन घंटे रोजाना सीधा खड़े रहने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने उन लोगों के कैलोरी और दिल की धडक़न की जांच की। जांच के बाद पता चला खड़े रहने से दिल की धडक़न बढऩे लगती है और प्रति मिनट 0.7 कैलोरी खत्म होती है।
अगर आप भी बिना कुछ किए वजन कम करना चाहते हैं। तो रोजाना 1 घंटे तक सीधा खड़ा रहें। ज्यादा देर तक बैठकर काम न करें। कुछ- कुछ समय के अंतराल के बाद उठकर खड़े हो जाएं। फोन पर बात करते समय चलें। बस में कहीं सफर पर जा रहें हो तो अपनी सीट किसी जरूरतमंद को दें। यह प्रयोग करने से पहले एक बार डॉक्टरी सलाह भी जरूर लें।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

नईदिल्ली : एलटीसीजी टैक्स 1 अप्रैल के बाद शेयरों की बिक्री पर लगेगा

नई दिल्ली  : इक्विटी होल्डिंग पर प्रस्तावित लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स 1 अप्रैल 2018 या इसके बाद बिकने वाले शेयरों से होने वाले प्रॉफिट पर लगेगा। सरकार ने सोमवार को कहा कि टैक्स 1 अप्रैल या उसके बाद बिकने वाले शेयरों पर लगेगा लेकिन कैपिटल गेंस का हिसाब लगाने के लिए उसकी एक्विजिशन कॉस्ट 31 जनवरी के मैक्सिमम ट्रेडेड प्राइस या परचेज प्राइस जो भी 'यादा होगा, उसके हिसाब से तय होगी।
वित्त मंत्री ने बजट 2018-19 में शेयरों की बिक्री से हासिल होने वाले लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस पर टैक्स लगाने का ऐलान किया था। बजट के बाद शेयरों के दाम में आ रही गिरावट के बाद अब सरकार ने एलटीसीजी टैक्स के बारे में बताने के लिए एफएक्यू का इस्तेमाल किया है। उसका कहना है कि शेयरों की बिक्री से होने वाले प्रॉफिट पर टैक्स नहीं लगाए जाने से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के साथ भेदभाव हो रहा था और इससे फाइनैंशल एसेट्स में इन्वेस्टमेंट डायवर्जन को मिल रहा था।
एफएक्यू के मुताबिक, नई टैक्स व्यवस्था 1 अप्रैल 2018 या उसके बाद हुए ट्रांसफर पर लागू होगी होगी और 1 फरवरी 2018 से 31 मार्च 2018 के बीच हुए ट्रांसफर पर ऐक्ट के सेक्शन 10 के क्लॉज 38 के तहत एग्जेम्पशन मिलेगा। एक इंडस्ट्री इवेंट पर फाइनेंस सेक्रेटरी हसमुख अढिय़ा ने कहा कि इक्विटी मार्केट में जोरदार बिकवाली की वजह 14 साल बाद फिर से लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स लगाना नहीं बल्कि कमजोर ग्लोबल सेंटीमेंट है।
फिलहाल, एक साल से पहले शेयरों की बिक्री से हासिल प्रॉफिट पर 15 पर्सेंट शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स लगता है। लेकिन एक साल बाद शेयर बेचे जाने पर हासिल प्रॉफिट अब तक टैक्स फ्री रहती थी। सोमवार को बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स सेंसेक्स 0.88 पर्सेंट और निफ्टी 0.87 पर्सेंट गिरावट के साथ बंद हुआ। निवेशकों ने लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में जमकर प्रॉफिट बुकिंग की। अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में तेज उछाल के चलते पिछले हफ्ते अमेरिकी शेयर बाजार में तेज गिरावट आई थी जिसके चलते सोमवार को ग्लोबल मार्केट 2.4 पर्सेंट तक टूट गए।
एफएक्यू के मुताबिक, प्रस्तावित नई टैक्स व्यवस्था में कैपिटल गेंस टैक्स लिस्टेड कंपनियों के इक्विटी शेयरों, इक्विटी ओरिएंटेड फंड की यूनिटों और बिजनस ट्रस्ट की यूनिटों पर लगेगा। पोर्टफोलियो में इनका कम से कम 12 महीने रहना जरूरी है।
वेतनभोगी, कारोबारी लोगों के कर भुगतान में असमानता: अढिय़ा
वेतनभोगी वर्ग और कारोबारी जगत की ओर से किए जाने वाले आयकर भुगतान में असमानता है। वित्त सचिव हसमुख अढिय़ा ने सोमवार को कहा कि आयकर रिटर्न दाखिल करने वाली 7 लाख कंपनियों में से करीब 50 प्रतिशत शून्य या नकारात्मक आय दिखाती हैं। सीआईआई की बजट बाद बैठक को संबोधित करते हुए अढिय़ा ने कहा कि व्यक्तिगत आयकर श्रेणी में वेतनभोगी लोग कारोबारी लोगों की तुलना में अधिक कर अदा कर रहे हैं।
आकलन वर्ष 2016-17 में 1.89 करोड़ वेतनभोगी लोगों ने आयकर रिटर्न दाखिल किया और कुल 1.44 लाख करोड़ रुपये का कर दिया। प्रति व्यक्ति वेतनभोगी करदाता यह औसतन 76,306 रुपये बैठता है। वहीं 1.88 करोड़ व्यक्तिगत कारोबारी करदाताओं और पेशेवरों ने कुल 48,000 करोड़ रुपये का कर अदा किया। औसतन यह प्रति कारोबारी करदाता 25,753 रुपये बैठता है। अप्रैल 2014 में प्रभावी करदाता आधार 6.47 करोड़ का था, जो मार्च, 2017 तक बढक़र 8.27 करोड़ हो गया।
००(नईदिल्ली)एलटीसीजी टैक्स 1 अप्रैल के बाद शेयरों की बिक्री पर लगेगा
नई दिल्ली ,06 फरवरी (आरएनएस)। इक्विटी होल्डिंग पर प्रस्तावित लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स 1 अप्रैल 2018 या इसके बाद बिकने वाले शेयरों से होने वाले प्रॉफिट पर लगेगा। सरकार ने सोमवार को कहा कि टैक्स 1 अप्रैल या उसके बाद बिकने वाले शेयरों पर लगेगा लेकिन कैपिटल गेंस का हिसाब लगाने के लिए उसकी एक्विजिशन कॉस्ट 31 जनवरी के मैक्सिमम ट्रेडेड प्राइस या परचेज प्राइस जो भी ज्यादा होगा, उसके हिसाब से तय होगी।
वित्त मंत्री ने बजट 2018-19 में शेयरों की बिक्री से हासिल होने वाले लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस पर टैक्स लगाने का ऐलान किया था। बजट के बाद शेयरों के दाम में आ रही गिरावट के बाद अब सरकार ने एलटीसीजी टैक्स के बारे में बताने के लिए एफएक्यू का इस्तेमाल किया है। उसका कहना है कि शेयरों की बिक्री से होने वाले प्रॉफिट पर टैक्स नहीं लगाए जाने से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के साथ भेदभाव हो रहा था और इससे फाइनैंशल एसेट्स में इन्वेस्टमेंट डायवर्जन को मिल रहा था।
एफएक्यू के मुताबिक, नई टैक्स व्यवस्था 1 अप्रैल 2018 या उसके बाद हुए ट्रांसफर पर लागू होगी होगी और 1 फरवरी 2018 से 31 मार्च 2018 के बीच हुए ट्रांसफर पर ऐक्ट के सेक्शन 10 के क्लॉज 38 के तहत एग्जेम्पशन मिलेगा। एक इंडस्ट्री इवेंट पर फाइनेंस सेक्रेटरी हसमुख अढिय़ा ने कहा कि इक्विटी मार्केट में जोरदार बिकवाली की वजह 14 साल बाद फिर से लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स लगाना नहीं बल्कि कमजोर ग्लोबल सेंटीमेंट है।
फिलहाल, एक साल से पहले शेयरों की बिक्री से हासिल प्रॉफिट पर 15 पर्सेंट शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स लगता है। लेकिन एक साल बाद शेयर बेचे जाने पर हासिल प्रॉफिट अब तक टैक्स फ्री रहती थी। सोमवार को बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स सेंसेक्स 0.88 पर्सेंट और निफ्टी 0.87 पर्सेंट गिरावट के साथ बंद हुआ। निवेशकों ने लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में जमकर प्रॉफिट बुकिंग की। अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में तेज उछाल के चलते पिछले हफ्ते अमेरिकी शेयर बाजार में तेज गिरावट आई थी जिसके चलते सोमवार को ग्लोबल मार्केट 2.4 पर्सेंट तक टूट गए।
एफएक्यू के मुताबिक, प्रस्तावित नई टैक्स व्यवस्था में कैपिटल गेंस टैक्स लिस्टेड कंपनियों के इक्विटी शेयरों, इक्विटी ओरिएंटेड फंड की यूनिटों और बिजनस ट्रस्ट की यूनिटों पर लगेगा। पोर्टफोलियो में इनका कम से कम 12 महीने रहना जरूरी है।
वेतनभोगी, कारोबारी लोगों के कर भुगतान में असमानता: अढिय़ा
वेतनभोगी वर्ग और कारोबारी जगत की ओर से किए जाने वाले आयकर भुगतान में असमानता है। वित्त सचिव हसमुख अढिय़ा ने सोमवार को कहा कि आयकर रिटर्न दाखिल करने वाली 7 लाख कंपनियों में से करीब 50 प्रतिशत शून्य या नकारात्मक आय दिखाती हैं। सीआईआई की बजट बाद बैठक को संबोधित करते हुए अढिय़ा ने कहा कि व्यक्तिगत आयकर श्रेणी में वेतनभोगी लोग कारोबारी लोगों की तुलना में अधिक कर अदा कर रहे हैं।
आकलन वर्ष 2016-17 में 1.89 करोड़ वेतनभोगी लोगों ने आयकर रिटर्न दाखिल किया और कुल 1.44 लाख करोड़ रुपये का कर दिया। प्रति व्यक्ति वेतनभोगी करदाता यह औसतन 76,306 रुपये बैठता है। वहीं 1.88 करोड़ व्यक्तिगत कारोबारी करदाताओं और पेशेवरों ने कुल 48,000 करोड़ रुपये का कर अदा किया। औसतन यह प्रति कारोबारी करदाता 25,753 रुपये बैठता है। अप्रैल 2014 में प्रभावी करदाता आधार 6.47 करोड़ का था, जो मार्च, 2017 तक बढक़र 8.27 करोड़ हो गया।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

आज का राशिफल (1 फरवरी)

मेष- कार्यक्षेत्र में आपके पक्ष में कुछ परिवर्तन हो सकते हैं, इससे व्यथित होकर साथियों का मूड कुछ खराब हो सकता है। आप अपने सद्व्यवहार से माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे।
वृष- आर्थिक मसलों में सोच समझ कर किए गए निवेश अत्यधिक फायदा दे सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको थोड़ा सोच समझकर ही कोई भी फैसला लेना चाहिए। विदेश संबंधी कार्यों व संतान पर अनावश्यक पैसा खर्चा हो सकता है।
मिथुन- पिता के आशीर्वाद तथा अधिकारियों की कृपा से किसी बहुमूल्य वस्तु अथवा संपत्ति की प्राप्ति आज पूरी होगी। व्यस्तता अधिक रहेगी, व्यर्थ व्यय से बचें।
कर्क- बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति हो सकती है। व्यावसायिक योजनाओं को गति मिलेगी। व्यवसाय में शीघ्रता व भावुकता में लिया गया निर्णय आगे चलकर पश्चाताप का कारण बन सकता है।
सिंह- प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे, रूका हुआ कार्य भी सम्पन्न होगा। कार्यक्षेत्र में बहुत आज अच्छे परिणाम मिलेंगे। आपके प्रमोशन के भी अच्छे योग हैं। आर्थिक वृद्धि तभी होगी जब आप भविष्य को ध्यान में रखकर कोई भी निर्णय लेंगे।
कन्या– आज का दिन आपके लिए लाभकारक है। कार्य-व्यवहार से जुड़े सभी विवाद आज सुलझ सकते हैं। नए प्रोजेक्ट पर भी कुछ काम शुरू हो सकता है।
तुला- आपको आज का दिन विशेष शुभकारक है। आपसे वरिष्ठ व्यक्ति भी आपकी बात सुनेंगे। सभी अवाश्यक कार्य आसानी से बनते चले जाएंगे। प्रमोशन की संभावनाएं साफ दिख रही हैं।
वृश्चिक- ऐसी कोई भी चीज न खरीदें जो जल्दी खराब होने वाली हो। कम दामों के लालच में कोई घटिया चीज न खरीदें। बाद में अपनी खरीदारी पर पछतावा हो सकता है।
धनु- आर्थिक मसलों में सोच समझ कर किए गए निवेश अत्यधिक फायदा दे सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको थोड़ा सोच समझकर ही कोई भी फैसला लेना चाहिए।
मकर- कार्यक्षेत्र में आज जबरदस्त उछाल आपको दिखाई पड़ेगा। आप अपने जूनियर्स के लिए भी थोड़ा सा प्रोटेक्टिव महसूस करेंगे। धन व्यय के योग बन रहे हैं, ध्यान रखिएगा।
कुंभ- कार्यक्षेत्र में बहुत आज अच्छे परिणाम मिलेंगे। आपके प्रमोशन के भी अच्छे योग हैं। आर्थिक वृद्धि तभी होगी जब आप भविष्य को ध्यान में रखकर कोई भी निर्णय लेंगे।
मीन- जो भी काम लगन के साथ करेंगे, आज उस का फल उसी समय मिल सकता है। अधूरे काम निपट जाएंगे, महत्वपूर्ण चर्चाएं होंगी। ऑफिस में अपने विचारों के मुताबिक माहौल बन जाएगा और आपके साथी भी आपका सहयोग करेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

मोदी सरकार देगी 1 लाख का इनाम, घर बैठकर करना होगा ये काम

नई दिल्ली ,  गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पास ही है. ऐसे में मोदी सरकार ने गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए देश के नागरिकों के लिए खास तरह की प्रतियोगिता शुरू की है. इस प्रतियोगिता के विजेता को एक लाख रुपए तक का पुरस्कार दिया जाएगा. इस राशि को जीतने के लिए आपको केवल 5 मिनट का समय देना होगा और वो भी घर पर ही बैठकर. इस प्रतियोगिता में आप भी हिस्सा ले सकते हैं. विजेता को 1 लाख और दूसरे स्थान पर रहने वाले 75 हजार रुपए और तीसरे नंबर पर रहने वाले प्रतिभागी को 50 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा.
15 हजार का सांत्वना पुरस्कार
इसके अलावा सरकार की तरफ से दो सांत्वना पुरस्कार के तौर पर प्रतिभागियों को 15-15 हजार रुपए दिए जाएंगे. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है. हालांकि प्रतियोगिता का आयोजन दो कैटेगरी में किया जाएगा. पहली कैटेगिरी में 18 साल से ऊपर और दूसरी कैटेगिरी में 18 साल से कम उम्र के बच्चे भाग ले सकते हैं. दोनों कैटेगिरी को अलग-अलग इनाम दिया जाएगा. इस प्रतियोगिता में जो सवाल आपसे पूछे जाएंगे उन्हें हल करने के लिए आपको केवल 5 मिनट दिए जाएंगे.
5 मिनट का समय दिया जाएगा
मोदी सरकार की तरफ से आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता में आपको भारत की आजादी के बाद से लेकर अब तक जितने भी वीरता पुरस्कार मिले हैं, उन पुरस्कारों के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देना होगा. इसके लिए आपको केवल 5 मिनट का समय दिया जाएगा. यदि आप इस प्रतियोगिता में जीते तो आपको सरकार की तरफ से पूरे एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा.
इस तरह मिलेगा मौका
आपको बता दें कि मोदी सरकार ने पिछले दिनों देश के जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए माइगोव डॉट इन और माइगोव मोबाइल एप की शुरुआत की थी. इस एप और और पोर्टल पर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर आप भी लाखों का इनाम पा सकते हैं. यहां समय-समय पर ऐसी क्विज आयोजित किए जाते हैं जिनके माध्यम से आप सरकार को आइडिया देने के साथ ही पूछे गए सवालों का जवाब भी दे सकते हैं.
ये है नई प्रतियोगिता
अब इसी वेबसाइट पर सरकार ने नई प्रतियोगिता शुरू की है. इसका मकसद 26 जनवरी से पहले लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा करना है. माई गोव ऐप या पोर्टल पर सरकार ने कहा है कि राष्ट्र की सेवा और सुरक्षा के लिए वीरता पुरस्कार जैसे परमवीर चक्र, महावीर चक्र, वीर चक्र, अशोक चक्र, कीर्ति चक्र और शौर्य चक्र दिया जाता है. आपको इन पुरस्कारों या इन पुरस्कार को पाने वाले सैनिकों के बारे में सवाल पूछे जाएंगे. इन सवालों का जवाब आपको 5 मिनट के अंदर देना होगा.
ऐसे करें आवेदन
यदि आप भी सरकार की तरफ से आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता में शामिल होना चाहते हैं तो आपको क्वीजडॉटमाईजीओवीडॉटइन पर लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के बाद आपके सामने क्विज स्टार्ट हो जाएगी. इसमें आपसे कुल 15 सवाल पूछे जाएंगे. इनका जवाब देने के लिए 5 मिनट का समय होगा. सभी सवाल एक-एक कर दिए जाएंगे. सभी सवाल वीरता पुरस्कार से संबंधित होंगे. जो प्रतिभागी सभी सवालों के सही जवाब देगा उसे एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा.
10 जनवरी तक है मौका
यह प्रतियोगिता 1 जनवरी से शाम 4 बजे शुरू की जा चुकी है. यदि आप भी इसमें भाग लेना चाहते हैं तो 10 जनवरी 2018 को रात 11.59 बजे तक भाग ले सकते हैं.
10 जनवरी के बाद इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया जा सकेगा. इस प्रतियोगिता के विजेता को नगद पुरस्कार के अलावा और भी कई फायदे होने वाले हैं.
गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का मौका
प्रतियोगिता के विजेताओं को 26 जनवरी को दिल्ली गणतंत्र दिवस समारोह और 28 जनवरी को बिटिंग रिट्रीट में शामिल होने का मौका भी दिया जाएगा. यदि आप दिल्ली से बाहर रहते हैं तो आपके दिल्ली में पांच दिन ठहरने और दिल्ली आने-जाने का इंतजाम मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस की तरफ से किया जाएगा. यात्रा के लिए आपको थर्ड एसी का रेल टिकट दिया जाएगा. 18 साल से कम उम्र के प्रतिभागी के एक अभिभावक के लिए भी यह इंतजाम किया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button