देशबड़ी खबरें
भारत वीर शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूलेगा: मोदी

नईदिल्ली,(Fourth Eye News) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत वर्ष पुलवामा में जघन्य हमले में प्राण गंवाने वाले वीर शहीदों को आज श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट संदेश में कहा ‘ ये शहीद हमारे राष्ट्र की सेवा और रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले असाधारण व्यक्ति थे। भारत उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग 2,500 सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही 78 बसों के काफिले पर पिछले साल फरवरी में पुलवामा जिले के लेथपोरा में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने हमला किया था, जिसके परिणामस्वरूप 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे और हमलावर की मौत हो गई थी।