जबलपुर : जबलपुर-संतरागाछी ‘हमसफर ट्रेन का शुभारंभ कल

जबलपुर : यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर कल जबलपुर-संतरागाछी ‘हमसफर ट्रेन का शुभारंभ किया जायेगा। इस ट्रेन की लम्बे समय से मांग की जा रही थी।रेल अधिकारियों के अनुसार जबलपुर से संतरागाछी तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन को ‘हमसफर के रूप में नियमित स्वीकृति दी गई। इसका शुभारंभ कल जबलपुर रेलवे स्टेशन से किया जायेगा।
ट्रेन का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुनील कुमार सोइन की उपस्थिति में किया जायेगा। बताया गया है कि जबलपुर से कोलकाता के लिए लम्बे समय से सीधी ट्रेन की मांग की जा रही थी।
राकेश सिंह ने बताया कि जबलपुर एवं महाकौशल की जनता को एक नई सौगात जबलपुर-संतरागाछी ट्रेन के रूप में मिली थी, किंतु समय के अभाव के कारण इसका शुभारंभ नहीं हो सका था। अब चूंकि रेल मंत्री पीयूष गोयल से चर्चा उपरांत इस ट्रेन का शुभारंभ कल से होगा। इस ट्रेन में अत्याधुनिक एल.एच.डी कोचों के साथ आधुनिक इंटीरियर डेकोरेशन के कोच होंगे।