सभी यात्री ट्रेन 3 मई तक स्थगित हैं, कृप्या अफवाहों पर ध्यान न दें

नईदिल्ली (Fourth Eye News) कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए, पूरे देश में लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस लॉकडाउन का असर ट्रेन और विमान सेवा पर भी हुआ है। लॉकडाउन की वजह से ही सभी यात्री ट्रेनें और उड़ान सेवाएं 3 मई तक स्थगित हैं, जिसकी घोषणा लॉकडाउन के ऐलान के तुरंत बाद कर दी गई।
हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी अफवाहें भी उड़ीं, जिसकी वजह से मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर घर लौटने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा, इसके साथ ही कई और जगह भी लोग सोशल मीडिया पर उड़ी इस अफवाह से भ्रमित हो गए । इस बिगड़ती स्थिति को देखते हुए रेल मंत्रालय को देर रात फिर स्पष्ट करना पड़ा कि 3 मई तक सभी यात्री ट्रेनें रद्द रहेंगी ।
Live – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की बड़ी बातें, 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
दरअसल, एक अफवाह उड़ी कि पैसेंजर की भीड़ को कम करने के लिए सरकार स्पेशल ट्रेन से प्रवासियों को घर भेजेगी। इस अफवाह के बाद कोरोना के चलते लॉकडाउन के बीच मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर मंगलवार को हजारों की तादाद में प्रवासी मजदूर अपने गृह राज्य जाने के लिए इकट्ठा हुए। इन लोगों को यहां से हटने के लिए कहा गया लेकिन इनके अड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में किया गया। इसके बाद भी सोशल मीडिया पर स्पेशल ट्रेन चलाने की अफवाहें तैरती रहीं।
अफवाह की सच्चाई
इस तरह की अफवाह फैलने के बाद रेलवे ने अपने ट्विटर हैंडल से मंगलवार देर रात एक बार फिर स्पष्ट किया कि पूरे देश में 3 मई 2020 तक यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। साथ ही यात्रियों की भीड़ को हटाने के लिए स्पेशल ट्रेन (विशेष ट्रेन) चलाने की कोई योजना नहीं है। रेल मंत्रालय ने अपने संदेश में यह भी कहा कि इस संबंध में गलत जानकारी न फैलने दें।
भारतीय रेल द्वारा 3 मई 2020 तक पूरे देश में सभी पैसेंजर ट्रेन सेवाएं पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं एवं यात्रियों की भीड़-भाड़ को कम करने हेतु विशेष ट्रेन चलाने की भी कोई योजना नहीं है।
सर्व संबंधित इसका संज्ञान लें एवं किसी भी तरह की गलत भ्रामक खबर को ना फैलने दें।
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) April 14, 2020