पटना : बिहार उपचुनाव: शंभू सिंह पटेल होंगे कांग्रेस उम्मीदवार
पटना ; भभुआ सीट पर उम्मीदवार के नाम को लेकर कांग्रेस ने सस्पेंस खत्म करते हुए अपने नेता शंभू सिंह पटेल को इस सीट के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने शंभू सिंह पटेल को सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुना है। बता दें कि तीन सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर राजद और कांग्रेस ने दो-एक से सीट का बंटवारा करते हुए अररिया और जहानाबाद से राजद और भभुआ के लिए कांग्रेस को अपना उम्मीदवार खड़ा करने का एलान किया था।
जिसके बाद कांग्रेस में पार्टी की तरफ से उम्मीदवार के नाम को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी।जिसपर आज विराम लगाते हुए कांग्रेस ने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया। प्रेस कांफ्रेंस में कौकब कादरी ने बताया कि शम्भू पटेल पुराने नेता हैं और 30 साल से पार्टी से जुड़े रहे हैं। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने कहा कि शंभू पटेल की अपने इलाके में पकड़ है और वो महागठबंध की तरफ से जरूर जीत दर्ज कराएंगे।