छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : जोगी की महासम्मेलन सभा हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता व समर्थक

रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी आज अपने 72वें जन्मदिन पर राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित महासम्मेलन सभा में आगामी चुनाव का बिगुल फुंकते हुए मिशन 72 का शंखनाद किया। महासम्मेलन में प्रदेशभर से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल हुए। इनमें पार्टी के समस्त पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे।

बिगुल फुंकते हुए मिशन 72 का शंखनाद किया

महासम्मेलन सभा को छत्तीसगढ़ी भाषा में संबोधित करते हुए कहा कि अप्रैल 2004 को मोर जीवन खत्म हो गे रहीस। एक्सीडेंट में मोर हड्डी टूट गे रहीस। इलाज बार दिल्ली, लंदन लेगिस। 11 दिन तक मोर शरीर मशीन में रिहिस। तब मोला सपना में एक ठन लंबा-चौड़ा आदमी दिखिस, वो ह बोलिस की चल अब तोर जाए के समय हो गे हे, लेकिन दूसर तरफ मोर जनता मन दिखिस जेन हे बोलिस की, अभी मत जा, तो दाढ़ी वाला आदमी हा रेंग दिस।

एक्सीडेंट में मोर हड्डी टूट गे रहीस

मोर ये दूसरा जिंदगी ला तुमन आपस लाये हाओ। ये जिंदगी हा तुमन के है। श्री जोगी ने कहा कि मैं हां अपन जिंदगी मा निंदाई करे हाओ, जोताई करे हाओ, हसिया में धन लुये हांओ फिर पढ़ाई भी करे हाओ, एकर बाद आईपीएस, आईएएस, लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा तक गे हाओ। 13 साल तक मैं हा कलेक्टर रेहेव, अब तक कोनो ह अतेक दिन तक कलेक्टरी नहीं करे हे, जतेक दिन तक मैं ह कलेक्टरी करे हांओ।

ये जिंदगी हा तुमन के है

अऊ ओखर बाद आप मन के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ राज्य के पहली मुख्यमंत्री बने के सौभाग्य मोला मिलिस है। श्री जोगी ने कहा कि मोर पास कोई चीज के कमी नहीं हे मोर सुवारी ह विधायक है, मोर एकठन बेटा है वो हा भी विधायक है, अब मोर पास कोई चीज के कमी नहीं है मोर जगह मा दूसरा होतिस त वो हा बाइठ के आराम से खातिस, लेकिन अब ये जिंदगी है मोर सुवारी के नहीं है, मोर बेटा के नहीं है, ये जीवन ह तुम्हार मन के हो गए है। अब ये जीवन ह अमित जोगी अउ रेणुका जोगी के नो हरे। श्री जोगी ने अपने भाषण में रमन सरकार और केन्द्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button