ड्रोन टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण अब सरगुजा के छात्रों तक

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जैसे दूरस्थ इलाके में विद्यार्थियों को अब ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। पर्यटन और संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने लखनपुर स्थित पीएम श्री स्कूल में इस विशेष प्रशिक्षण की शुरुआत की। 30 घंटे के इस कोर्स में छात्रों को एडवांस्ड ड्रोन टेक्नोलॉजी से रूबरू कराया जाएगा, जिससे वे आधुनिक तकनीक से जुड़ सकें।
प्रशिक्षण की शुरुआत करते हुए मंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में शिक्षा, संस्कृति और युवाओं के कौशल विकास को लेकर कई नई योजनाएं लागू की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ड्रोन टेक्नोलॉजी का ज्ञान विद्यार्थियों को न केवल नई दिशा देगा, बल्कि रोजगार और नवाचार के रास्ते भी खोलेगा। इसके ज़रिए छात्रों को आत्मनिर्भर और प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में ठोस प्रयास हो रहे हैं।
इस मौके पर मंत्री ने सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत 53 बालिकाओं को मुफ्त साइकिलें वितरित कीं। साथ ही, अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और स्कूल में नया वाटर कूलर भी लोकार्पित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।



