देशबड़ी खबरें
नईदिल्ली : लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान हादसा होने से टला
नई दिल्ली : लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर आज बड़ा विमान हादसा होने से टल गया। साऊदी एयरलाइंस के विमान में तकनीकी कारणों से एयर प्रेशर कम हो गया। जिसके बाद पायलट ने अपनी सूझबूझ से यात्रियों की जान दाव पर रखकर लैंडिंग करवाई।
विमान में करीब 298 यात्री सवार थे। सऊदी एयरलाइंस का विमान एस वी-891 जेद्दा से लखनऊ आ रहा था। लखनऊ में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर विमान के टायर में हवा का दबाव अचानक कम होने लगा। पायलट ने अपनी सूझबूझ से विमान की ठीक तरह से लैंडिग करवाई। विमान में सवार 298 यात्री सुरक्षित हैं। एयरलाइंस के 300 सीटर एयरबस में उड़ान के दौरान तकनीकी कारणों से टायर में एयर प्रेशर कम हुआ था। एयरपोर्ट पर विमान की जांच में तकनीकी खामियां पकड़ी गईं। इसके बाद एयरपोर्ट के इंजीनियरों ने विमान के टायरों में दोबारा हवा भरी।