देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कारवार नौसना अड्डे का किया दौरा
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर्नाटक के समीप नवविकसित कारवार नौसेना अड्डे का दौरा किया तथा उसके बुनियादी ढांचा विकास कार्य को शीघ्रता से पूरा करने का निर्देश दिया। नौसना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा भी इस दौरे के समय रक्षामंत्री के साथ थे। रक्षा मंत्रालय ने यहां जारी एक बयान में कहा, रक्षा मंत्री को पहले चरण के तहत विकसित सुविधाओं के बारे में बताया गया। उन्होंने इस दौरान निर्माण कार्यों की स्थिति की समीक्षा की। बयान के अनुसार सीतारमण ने नौसेना को इस अड्डे का काम शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। इसके पूरी तरह विकसित हो जाने के बाद यह एशिया में सबसे बड़े नौसैना अड्डों में से एक हो जाएगा। सीतारमण ने चक्रवात ओखी के दौरान कर्नाटक में तटरक्षक बल द्वारा चलाये गये बचाव अभियानों की भी समीक्षा की।