सुकमा : सुरक्षाबल के जवानों को मिली सफलता : नक्सली लीडर गिरफ्तार

सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के दोरनापाल पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चला रहे अभियान में एक के बाद एक बड़ी सफलता मिल रही है. सीआरपीएफ 74 वाहिनी और जिला पुलिस बल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नक्सली लीडर पाड़ा अप्पू के टीम के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर एक नक्सली ने आत्मसमर्ण किया है।
ये खबर भी पढ़े – बदसूरत कही जाने वाली छत्तीसगढ़ी मॉडल बनी इंडियन रेहाना
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली का नाम मडक़म पोदिया है. ये नक्सली कसालपाड घटना में शामिल था. इस घटना में सीआरपीएफ के 14 जवान शहीद और पिडमेल घटना में एसटीएफ के 7 जवान शहीद हुए थे. वहीं 12 जवान घायल हो गए थे. जिसके बाद पुलिस इसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी. आखिरकार आज वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=cF202syvBN8
वहीं दूसरी और सीएनएम दलम का मुखिया ने आत्मसमर्पण किया है। जिसका नाम दूधी हन्दा है. जो मुख्य रुप से नक्सलियो के प्रचार प्रसार का करता था।बताया गया कि हन्दा आसपास के करीब पांच गांवों में नक्सलियों के प्रचार-प्रसार का प्रमुख था।