छत्तीसगढ़

जिस DFO Manish Kashyap को Cm Bhupesh baghel ने Suspend किया, उसका विवादों से रहा था पुराना नाता

इनदिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री लगातार दौरे कर रहे हैं । इस दौरान वे पूरे Action मोड में दिखाई दे रहे हैं । दौरे पर निकले सीएम पहले चार दिनों में 7 अधिकारी और कर्मचारियों को ऑनस्पॉट ही सस्पेंड कर चुके हैं । सस्पेंड किए गए सरकारी कर्मियों में एक डीएफओ भी शामिल हैं । हम आपको यहां उन्हीं डीएफओ मनीष कश्यप के बारे में बताने जा रहे हैं । आप ये रिपोर्ट देखें, इससे पहले आपसे निवेदन है, कि ये जानकारी पसंद आए तो इसे लाइक जरूर कर लें । और इस विषय पर अपनी राय भी दें । क्योंकि आपका एक लाइक हमारा हौसला बढ़ाता है । तो कमेंट में आपकी राय, लोगों को अपनी राय बनाने में मदद करती है । साथ ही आप इस रिपोर्ट में बताई किसी जानकारी से संतुष्ट नहीं है, तब भी हमें बता सकते हैं । पहले आप मुख्यमंत्री का ये रौद्र रूप देखिये फिर हम आपको सस्पेंडेड डीएफओ अफसर मनीष कश्यप के बारे में बताते हैं । सीएम भूपेश बघेल की इन कार्रवाइयों से भ्रष्ट अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है । सीएम बघेल सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने प्रदेश की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने निकले हैं, जिसे भेंट मुलाकात कार्यक्रम नाम दिया गया है । इस दौरान मुख्यमंत्री गोविंदपुर में चौपाल लगाकर लोगों की शिकायत सुन रहे थे। उन्हें जानकारी मिली कि ये अफसर गौठान बनाने में गड़बड़ी कर रहे हैं। भड़ककर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आप लोगों ने मजाक बनाकर रखा है, जनता के कामों को । वैसे आपको ये भी बता दें, कि डीएफओ मनीष कश्यप के साथ विवाद पहले से जुड़े हुए हैं । बैकुंठपुर वन मंडल में रहते हुए, उनपर हिटलरशाही के आरोप लगे थे । उस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया था । डीएफओ के खिलाफ करीब 400 कर्मचारियों ने प्रेमाबाग से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया था । वो अपनी कार्यशैली को लेकर विवादों में रहे हैं। यही नहीं कहा तो ये भी गया कि उन्होने उस दौरान पत्रकारों को अनपढ़ बताया । जबकि अपने ड्राइवर से गाली गलौच करने के मामले में भी वे पहले से ही सुर्खियों में रहे । यही नहीं पिछले साल जून माह में छत्तीसगढ़ के वन कर्मचारी संघ कोरिया ने एक बैठक आयोजित की, तो डीएफओ ने संघ के जिलाध्यक्ष पवन रूपौलिहा को ही सस्पेंड कर दिया था । इसके बाद डीएफओ की सद्बुद्धी के लिए कर्मियों ने हवन भी किया था । वन कर्मियों ने भगवन से डीएफओ के लिए सद्बुद्धी की मांग की थी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button