मेड्रिड : स्पेनिश लीग: रोनाल्डो के गोल ने रियल को हार से बचाया

मेड्रिड : स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की ओर से किए गए गोल के दम पर रियल मेड्रिड स्पेनिश लीग में एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ खेले गए मैच में हार झेलने से बच गया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एस्तादियो सैंटियागो बर्नबू स्टेडियम में बुधवार रात खेले गए इस मैच में रियल ने रोनाल्डो के गोल से बिलबाओ को 1-1 से बराबरी पर रोका।
इनाकी विलियम्स ने 14वें मिनट में कोडरेबा की ओर से मिले पास को गोल में तब्दील कर बिलबाओ का खाता खोला। इस बढ़त को टीम ने पहले हाफ की समाप्ति कर बनाए रखा।
हार झेलने से बच गया
इसके बाद, दूसरे हाफ में काफी समय तक रियल को गोल करने का मौका नहीं मिला और उस पर हार का खतरा मंडरा रहा था। ऐसे में 87वें मिनट में मोड्रिक से मिले पास को रोनाल्डो सीधे बिलबाओ के गोल पोस्ट पर पहुंचाकर अपनी टीम को हार से बचा लिया और यह मैच 1-1 से ड्रॉ रहा।
मुंबई : भविष्य की स्टार क्रिकेट खिलाड़ी बनेंगी जेमिमाह : नासेर हुसैन
मुंबई : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासेर हुसैन का कहना हैे कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रतिभाशाली खिलाड़ी जेमिमाह रोड्रिगेज भविष्य में इस टीम की स्टार खिलाड़ी होंगी। मुंबई की 17 साल की हरफनमौला खिलाड़ी जेमिमाह टी-20 प्रारूप में अर्धशतक लगाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
जेमिमाह ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम को मिली सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, जेमिमाह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अनुबंध सूची में भी शामिल होने वाली सबसे युवा क्रिकेट खिलाड़ी हैं।
हुसैन ने ट्विटर के जरिए जेमिमाह की तारीफ करते हुए कहा, नाम याद है, जेमिमाह। उनके साथ मैदान पर खेलते हुए कुछ समय बिताया। वह भारत की स्टार खिलाड़ी बनने वाली हैं। इस संदेश के साथ हुसैन ने जेमिमाह के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर भी साझा की।