मध्यप्रदेशभोपाल
उत्तर से आई सर्द हवा, रात का पारा 4 डिग्री गिरा

भोपाल : उत्तर से आ रही सर्द हवाओं की वजह से शहर में ठंड बढ़ गई है । रात के तापमान में 4 डिग्री की गिरावट हुई। यह 13.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक संक्रांति पर ठंड में और इजाफा हो सकता है। रात में ठंडी हवा चलने से पारा भी तेजी से लुढ़का। दिन का तापमान 22.9 डिग्री दर्ज किया गया।
सोमवार के मुकाबले इसमें 1.3 डिग्री की कमी आई। यह सामान्य से 2 डिग्री कम रहा। शाम 4 बजे के बाद ठंडक बढ़ गई थी। सोमवार शाम नमी 81 फीसदी थी जो मंगलवार को घटकर 57 फीसदी हो गई।