Republic day 2022: इस बार नहीं दिखेंगी इन राज्यों की झांकी, सियासत भी गर्माने लगी
दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू, केरल की झांकी इस बार गणतंत्र दिवस में शामिल नहीं होंगी

देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं इस बार रिपब्लिक डे परेड में दिल्ली सहित कुछ राज्यों की झांकियां नहीं दिखाई देंगी. केंद्र सरकार की चयन समिति ने दिल्ली की झांकी को इस बार परेड में शामिल नहीं किया है. इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. जिन 12 राज्यों की झांकियां इस परेड में शामिल होंगी उनमें बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर की झांकी सहित मां गंगा भी प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेंगी.
इस बार उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मेघालय और पंजाब की झांकी शामिल हैं. इस साल कुल 12 राज्यों की झांकियों को प्रदर्शन करने के लिए चयन किया गया है. वहीं दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू, केरल की झांकी इस बार गणतंत्र दिवस में शामिल नहीं होंगी, चयन समिति ने इन राज्यों के आवेदनों को खारिज कर दिया है. जिसको लेकर इन राज्यों ने नाराजगी जाहिर की है.