बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
तारक मेहता का उलटा चश्मा में नट्टू काका कभी 3 रुपए के लिए करते थे काम, अब मुंबई में हैं दो-दो घर

फेमस कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उलटा चश्मा में नज़र आने वाले नट्टू काका पिछले दिनों अपनी हेल्थ को लेकर चर्चाओं में थे. नट्टू काका के गले का ऑपरेशन हुआ था जिसके बाद एक – दो नहीं बल्कि 8 गांठ निकली थीं. आपको बता दें कि शो के मेकर्स ने ही नट्टू काका के इलाज का पूरा खर्च उठाया था.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको नट्टू काका की संघर्षों की कहानी सुनाएंगे, तो चलिए शुरू करते हैं.नट्टू काका का असली नाम घनश्याम नायक है और वह टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 55 सालों से एक्टिव हैं. नट्टू काका की मानें तो उन्होंने ऐसा समय भी देखा है जब महज 3 रूपए के लिए चौबीसों घंटे काम करना पड़ता था. नट्टू काका के अनुसार, उस दौर में इंडस्ट्री में कुछ ख़ास पैसा नहीं मिलता था. लेकिन तारक मेहता का उलटा चश्मा शो से नट्टू काका को इंडस्ट्री में असल पहचान मिली थी.