सुकमा : छत्तीसगढ़ की सुकमा जिला पुलिस ने आज दोपहर दबिश देकर एक स्थायी वारंटी नक्सली रवा भीमा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो संगीन वारदातों में वांंछित रहा है।बस्तर डीआईजी पी सुंदरराज एवं सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि गादीरास थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। ग्राम बड़ेशेट्टी और फूलबगड़ी के मध्य जंगल में एक संदेही पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसका पीछा कर उसे दबोच लिया गया।
पकड़ाया नक्सली लोक सभा चुनाव के दौरान दिनांक 10.04.2014 को ग्राम पोरदेम, स्कुलपारा में मतदान केन्द्र एवं पुलिस पार्टी पर फ ायरिंग एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान दिनांक 01.02.2015 को ग्राम आदगुड़ा में मत पेटी व मतदान सामग्री लूटने की घटना में शामिल रहा है।