देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

नईदिल्ली :: अब खास तकनीक से चमकाया जाएगा इंडिया गेट और राष्ट्रपति भवन

नई दिल्ली  : संसद भवन के कुछ हिस्से में प्रयोग सफल होने के बाद अब इंडिया गेट और राष्ट्रपति भवन की दीवारों को चमकाने के लिए खास तरीके की तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। यह तकनीक रेत और भाप के जरिए इस्तेमाल की जाती है, जिससे इन खास इमारतों पर लगे पत्थरों पर पुराने दागों को न सिर्फ हटाया जा सकेगा बल्कि उससे दीवारें चमकने भी लगेंगी।
आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक दरअसल, संसद भवन में बने पिलरों के नीचे के हिस्सों को साफ करने के लिए पिछले सत्र से पहले यहां प्रयोग किया गया था। इस प्रयोग के तहत रेत और भाप को जेट की रफ्तार से दीवार पर फेंका जाता है, जिससे वहां जमे दागों को हटाया जा सके। संसद भवन की इमारत के पहली मंजिल पर ऐतिहासिक पिलरों के नीचे के बेस काफी गंदे थे, जिन्हें इसी तकनीक से साफ किया गया। अधिकारियों का कहना है कि हालांकि सभी जगह इस तकनीक की जरूरत नहीं पड़ी लेकिन कुछ पिलरों के नीचे बेस साफ किए गए।
अब इस प्रयोग के बाद इंडिया गेट के लिए भी यही तकनीक उपयोग करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि इसकी लागत 9 रुपये प्रति वर्ग मीटर आती है। इसी वजह से जहां इसकी जरूरत है, वहीं इस तकनीक का उपयोग किया जा रहा है।

1521184589btयह भी पता चला है कि फिलहाल इंडिया गेट में कुछ फाउंटेन पर यह कार्य शुरू भी किया गया है। इसके अलावा राष्ट्रपति भवन ने भी इस तकनीक में दिलचस्पी दिखाते हुए दीवारों पर पुराने दागों को हटाने के लिए इस तकनीक के बारे में जानकारी ली है और प्रयोग के तौर पर हाल ही में कुछ गिने चुने हिस्सों में इसका प्रयोग किया गया है। मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा जहां दाग बहुत गहरे या ऐसे नहीं हैं, जिन्हें आसानी से साफ किया जा सकता होगा, वहां सिर्फ स्टीम और साधारण लिक्विड का उपयोग किया जाएगा। यह
तरीका बेहद सस्ता है और इसकी लागत महज 80 से लेकर 100 रुपये वर्ग मीटर तक ही आती है।
मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि हेरिटेज बिल्डिंग होने की वजह से संसद भवन में ऐसी तकनीक के उपयोग के लिए भी बाकायदा विशेषज्ञों की राय ली गई थी। इसके बाद ही सीपीडब्ल्यूडी ने इस तकनीक का उपयोग किया था, जिसे अब अन्य जगह पर भी उपयोग करने की तैयारी हो रही है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button