मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
बजट में दिखेगी आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की झलक, सरकार ने विभागों से मांगे सुझाव

भोपाल : इस बार बजट में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की झलक होगी। इसमें उन्हें सालभर में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में किए जाने वाले कामों में आने वाले खर्च की जानकारी देना है। वित्त विभाग ने इसे लेकर 24 जनवरी तक विभागों से सुझाव मांगे हैं।
इस साल के बजट प्रावधानों में 10 से 12% तक वृद्धि होने के आसार हैं। यानी बजट में 2 लाख 25 हजार करोड़ का बजट होगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का कहना है कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति सुधर रही है। आत्मनिर्भर थीम पर शुरू होने वाली किसी भी योजना में पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी।