कोरबा के वनांचल स्कूल में बदला पढ़ाई का माहौल, छात्र-छात्राएं हुए उत्साहित

कोरबा । जिले के करतला ब्लॉक के वनांचल ग्राम केरवाद्वारी में स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में अब पढ़ाई का माहौल पूरी तरह बदल गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लागू की गई युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया ने यहां के छात्रों को नई उड़ान दी है।
पहले स्कूल में भौतिकी और रसायन जैसे अहम विषयों के नियमित शिक्षक नहीं थे, जिससे छात्रों और अभिभावकों को परेशानी होती थी। लेकिन अब युक्तियुक्तकरण के तहत इन विषयों के साथ-साथ संस्कृत के व्याख्याता भी स्कूल में पदस्थ किए गए हैं।
इस बदलाव के बाद न सिर्फ पढ़ाई का स्तर बेहतर हुआ है, बल्कि छात्रों का आत्मविश्वास भी बढ़ा है। कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों ने बताया कि अब कठिन लगने वाले सवाल भी आसानी से समझ में आ रहे हैं। शिक्षिकाएं किताबों के साथ-साथ प्रैक्टिकल उदाहरणों से पढ़ाती हैं, जिससे विषय रोचक बन गए हैं। छात्राओं ने बताया कि शिक्षिकाओं का सहयोगी और सहज व्यवहार उन्हें सवाल पूछने के लिए प्रोत्साहित करता है।
स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि नियमित शिक्षकों की नियुक्ति से छात्रों का उत्साह बढ़ा है और भविष्य में विज्ञान सहित अन्य विषयों में दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या बढ़ेगी। ग्रामवासियों ने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि इस पहल से वनांचल क्षेत्र के छात्रों को अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है।




