जगदलपुर : दक्षिण पश्चिम बस्तर के सुकमा व दंतेवाड़ा सहित समूृचे क्षेत्र में अपने दस साथियों के सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे जाने पर बौखलाहट व्याप्त है। इसी के कारण उन्होंने पिछले दिनों एनएच 30 पर आगजनी और हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया। इस आगजनी में तेलंगाना और आन्ध्र्रप्रदेश के दो बसें भी आग की चपेट में आई हैं। जिसके कारण बस संचालकों में भारी रोष व्याप्त है और उन्होंने तेलंगाना तथा आन्ध्रप्रदेश जाने वाली बसों को बंद कर दिया है। इसके कारण विजयवाड़ा और हैदराबाद के लिए बसें उपलब्ध नहीं हैं तथा यात्रियों को इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने गत सोमवार की रात को पेदाकुर्ती और पेंटा के बीच तीन बस और तीन ट्रकों को रोककर उन्हें आग के हवाले कर दिया था। इनमें से दो बसें आन्ध्र की तो एक बस तेलंगाना राज्य की शासकीय बस थी। इस आगजनी के बाद नक्सलियों ने एक क्षेत्रीय युवक की हत्या भी कर दी थी। इस क्षेत्र में गत बीस वर्षो से हैदराबाद व विजयवाड़ा के लिए बसें संचालित हो रही हैं। सुकमा जिला मुख्यालय से तो हर दिन पंाच बसें इन शहरों की ओर जा रही थी। बसों के बंद होने से क्षेत्रीय जनता को आने-जाने में जहां एक ओर भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं वहीं बसों के अनिश्चित काल बंद रहने से यहां व्यापार व रोजगार में भी विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। वर्तमान में यहां से दो बसें ही संचालित हो पा रही हैं। सुकमा से इन बसों के न छूटने से यहां से जाने वाली बसों में सवारियों की संख्या भी बढ़ रही हैं। क्षेत्र के लोगों ने आवाज उठाई है कि पर्याप्त सुरक्षा प्रदान कर बसों का संचालन फिर से शुरू करवा जायें।
Please comment