छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
रायपुर: मोहन भागवत कल आएंगे रायपुर
रायपुर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत कल 14 जनवरी को तीन दिवसीय छग प्रवास पर रायपुर आ रहे है। अपने प्रवास के दौरान वे संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक के अलावा साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित सभा में शिरकत करेंगे।
डा. मोहन भागवत 14 जनवरी को रायपुर पहुंचेंगे। वे यहां 14, 15 एवं 16 जनवरी को मध्यक्षेत्र की बैठकें लेंगे। यह बैठकें संघ मुख्यालय जागृति मंडल में रखी गई है। इस बैठक में दो राज्यों के पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा श्री भागवत 15 जनवरी को साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में एक सभा को भी शिरकत करेंगे। इस सभा में स्वयं सेवकों के अलावा संघ के सभी अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित संगठन के लोग भी मौजूद रहेंगे। इस सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए संघ के पदाधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है।