देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

भारतीय रेलवे की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती: दो साल में 1.20 लाख से ज्यादा पदों पर सुनहरा मौका

भारतीय रेलवे ने नए साल से पहले युवाओं को बड़ा तोहफ़ा दिया है। लंबे समय से भर्ती का इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह सबसे बड़ा अवसर बनकर आया है। रेलवे ने 2024 और 2025 को मिलाकर कुल 1,20,579 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसे अब तक के सबसे विशाल भर्ती अभियानों में शुमार किया जा रहा है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, इतनी बड़ी भर्ती पहले कभी नहीं की गई थी और इस बार रेलवे ने पूरी प्रक्रिया को समयबद्ध और पारदर्शी बनाने के लिए पूरा भर्ती कैलेंडर भी जारी कर दिया है। इससे उम्मीदवारों को परीक्षा और चयन प्रक्रिया की स्पष्ट समय-सारणी मिल गई है, जिससे तैयारी और रणनीति बनाना आसान होगा।

दो वर्षों में रिकॉर्ड भर्तियाँ

2024 में जारी 10 नोटिफिकेशनों के तहत 91,116 पद, जबकि 2025 के लिए जारी 7 नोटिफिकेशनों के माध्यम से 38,463 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। दोनों मिलकर यह संख्या पहुँचती है 1,20,579 तक।

किन पदों पर भर्ती?

इस बार रेलवे ने लगभग हर विभाग में पद निकाले हैं—

सहायक लोको पायलट (ALP)

तकनीशियन

RPF SI व कांस्टेबल

जूनियर इंजीनियर (JE)

डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट

केमिकल व मेटलर्जिक असिस्टेंट

पैरामेडिकल स्टाफ

NTPC की विभिन्न श्रेणियां

मिनिस्टीरियल व आइसोलेटेड कैटेगरी

लेवल-1 पद जैसे ट्रैक मेंटेनर, असिस्टेंट

तकनीकी से लेकर गैर-तकनीकी तक हर योग्यता वाले युवाओं के लिए इस बार अवसर खुला है।

20 साल में बड़ा बदलाव

रेल मंत्री के अनुसार, जहाँ 2004–2014 के बीच रेलवे ने करीब 4 लाख लोगों को नौकरी दी थी, वहीं 2014–2025 के बीच यह संख्या बढ़कर 5 लाख 8 हजार तक पहुँच गई है—जो युवाओं के लिए रोजगार के बढ़ते अवसरों का संकेत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button