छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
रायपुर : पीएम 9 को जगदलपुर में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 9 नवंबर को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर प्रवास पर आ रहे है। वे यहां भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा के प्रवक्ता सुनील सोनी ने प्रधानमंत्री के छग प्रवास की जानकारी देते हुए बताया कि इस चुनाव अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनेक सभाएं प्रस्तावित हैं। पहले चरण में 12 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में उनकी पहली चुनावी सभा 9 नवम्बर को जगदलपुर में प्रस्तावित है। इस सभा के लिए उनका कार्यक्रम तय हो गया है। कार्यक्रम तय होने के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।