जगदलपुर ; छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कल देर शाम पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुयी मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने मौके से बंदूक एवं विस्फोटक सामग्रियां बरामद की हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह बासागुड़ा थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुआ था। शाम को लौटते वक्त ग्राम उत्पल्ली के निकट घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में फौरन मोर्चा संभालते हुए पुलिस बल ने भी गोलीबारी की। लगभग एक घंटे तक हुयी गोलीबारी के बाद अंतत: नक्सली घने जंगल व पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए, मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ है।
घटना स्थल से पुलिस ने एक पाईप बम, बोतल बम, मोबाइल, हैंडग्रनेड, पेंसिल बैटरी एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद की हैं।
Please comment