Uncategorized
घनश्याम को मिली बैटरी चलित ट्राय सायकल

बेमेतरा 09 दिसम्बर 2021
समाज कल्याण विभाग द्वारा आज बेमेतरा जिले के जनपद पंचायत बेमेतरा के अन्तर्गत ग्राम खिलोरा निवासी धन्श्याम साहू पिता गंगाराम को बैटरी चलित ट्राय सायकल का वितरण अपर कलेक्टर डॉ. अनिल कुमार बाजपेयी द्वारा कलेक्टोरेट परिसर मे किया गया। बैटरी चलित ट्रायसिकल मिलने से धन्श्याम अब बिना किसी बाधा के आवागमन कर सकेंगे।