
रायगढ़ : खरसिया के जोबी में डॉ. रमन सिह ने ओपी चौधरी के लिए जनता से खुलकर वोट मांगा है। यहां पर आमसभा को संबोधित करते हुए डॉ. रमन ने कहा कि ओपी चौधरी को विधानसभा में भेजना खरसिया की जनता के हाथ में हैं। ऐसा नेता खरसिया को कभी नहीं मिलने वाली है अत: मैं चाहूंगा की यहां की जनता ओपी चौधरी को विधानसभा भेजे।
ये खबर भी पढ़ें – रायगढ़ : भाजपा ने पत्ते खोले, कांग्रेस की बढ़ी उम्मीद
सीएम रमन की आमसभा में उमड़ा जनसैलाब देखने लायक था। डॉ. रमन ने कहा कि खसरिया का ये सौभाग्य है कि उन्हें ईमानदार और जिसकी नीयत साफ है ऐसे प्रत्याशी को चुनने का मौका मिला है। ओपी चौधरी परिवर्तन की ताकत रखते हैं। मुझे इस बार पूरा भरोसा है कि खरसिया में नया इतिहास रचा जाएगा। पी चौधरी कामगार है काम करने की योग्यता रखते हैं। ये समय खरसिया की जनता को निर्णय लेने का है और मुझे पूरा विश्वास है कि खरसिया में कमल खिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें – रायगढ़ : स्कूली बच्चों से भरी बस में लगी आग
चौथी बार फिर से पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सराकर बनेगी। डॉ. रमन ने कहा कि ओपी चौधरी ईमानदारी की पराकाष्ठा हैं। उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला , डॉ. रमन सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने 2400 करोड़ का धान बोनस किसानों को दिया है जबकी कांग्रेस ने हमेशा से छत्तीसगढ़ को छला है।