सावन की शिवभक्ति में लीन दिखे मुख्यमंत्री, मंदिर में की पूजा-अर्चना और शिव पुराण कथा का श्रवण

रायपुर। सावन मास की पावन बेला में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय ने श्रद्धा और भक्ति से लबरेज दिन बिताया। वे बुधवार को बगिया स्थित श्री फलेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुँचे, जहाँ उन्होंने विधिविधान से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर शिव महापुराण कथा का भी श्रवण किया, जिसे प्रसिद्ध कथा वाचिका किशोरी राजकुमारी तिवारी द्वारा भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है। भगवान भोलेनाथ की महिमा और उनकी कृपा से जुड़ी कथाएँ सुनते हुए माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भोलेनाथ की कृपा बनी रहे, यही प्रार्थना है। उन्होंने बताया कि राज्य की प्रगति और शांति के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। नई उद्योग नीति का असर दिखने भी लगा है—बीते कुछ महीनों में करीब साढ़े छह लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव राज्य को मिले हैं। साथ ही, युवाओं को सरकारी नौकरी के मौके भी मुहैया कराए जा रहे हैं।
मंदिर परिसर में इन दिनों विशेष धार्मिक आयोजन चल रहा है। 22 जुलाई से शुरू हुआ एक लाख 108 पार्थिव शिवलिंग निर्माण और पूजन अनुष्ठान अब विधिपूर्वक संपन्न हो गया है। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह, आस्था और भक्ति के साथ भाग लिया।
पूरे कार्यक्रम में विद्वान पंडितों द्वारा शास्त्रोक्त विधियों से पूजा करवाई गई, जिससे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति का संचार हो गया।
इस मौके पर कई गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे, जिनमें जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा, आईजी दीपक कुमार झा, कलेक्टर रोहित व्यास, एसपी शशिमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और श्रद्धालु शामिल थे।