रक्तदान सेवा समिति द्वारा मिशन 2018 के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शासकीय औद्योगिक शिक्षण संस्था दरार्भांठा सरायपाली में किया गया।
सस्था में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को समिति के सदस्यों के द्वारा रक्तदान के लाभ बताए गए एवं रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया। संस्था प्रमुख लक्ष्मीनारायण पटेल ने रक्तदान की मुहिम में अधिक से अधिक लोगों के जुडऩे की अपील की। इस अवसर पुरुषोतम प्रधान, शुभम साहू, मुस्तफीज आलम, सलीम प्रधान, विक्की साहू, पूनम आचार्य, लोकनाथ पटेल, कुंजबिहारी डड़सेना, तरुण बारीक, लक्ष्मण निषाद, तरुण चौहान, हेमन्त बरीहा, पंकज मेश्राम, पिन्टू साहू, गिरिजा शंकर, तेजकुमार ठाकुर मौजूद थे।