छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
नक्सलियों का आतंक जारी : देर रात नक्ससलियों ने पूर्व सरपंच को उतारा मौत के घाट

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है।यहां माओवादियों ने बीती रात पूर्व सरपंच की हत्या कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक उसुर ब्लॉक के कोत्तापल्ली गांव के समीप शव बरामद किया गया। मृतक पूर्व सरपंच रमेश कोरसा तेलगांना मुलगु जिले के वेंकटापुरम तहसील के सुरा वेडू गांव का निवासी था। जिसे नक्सलियों ने तीन दिन पहले ही अगवा कर अपने साथ ले गए थे।
इस वारदात से गांव के लोग सहमे हुए है। आपको बता दें कि नक्सली इलाके में रोजाना वारदात की खबर सामने आती रहती है। नक्सलियों द्वारा पुलिस मुख़बिरी के शक में ग्रामीण और युवाओं की हत्या कर दिए जाते है। वही स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा भटके ग्रामीणों को सही रास्ते में लाने और नक्सलियों को सरेंडर के लिए प्रेरित करने अभियान भी चलाया जा रहा है।