एशिया कप में ओमान की एंट्री: भारतीय मूल के कप्तान जतिंदर सिंह ने पाकिस्तान-भारत को दी चेतावनी

12 सितंबर 2025 का दिन ओमान क्रिकेट के लिए स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गया। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से ओमान ने एशिया कप में कदम रखा और टूर्नामेंट में डेब्यू करने वाला 9वां देश बन गया।
कप्तान जतिंदर सिंह, जिनकी जड़ें भारत से जुड़ी हैं, ने मैदान पर उतरते ही न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि भारत सहित एशिया की दिग्गज टीमों को कड़ी चुनौती देने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ओमान के खिलाड़ियों में बड़े मंच पर कमाल करने की भूख है और उनकी टीम स्पिन आक्रमण के दम पर किसी भी टीम को मुश्किल में डाल सकती है।
ग्रुप-ए में ओमान का सामना पाकिस्तान और यूएई से हो चुका है, जबकि 19 सितंबर को उसका मुकाबला टीम इंडिया से होगा। भले ही एशिया कप में यह उनका पहला अनुभव हो, लेकिन ओमान पहले ही तीन बार टी20 वर्ल्ड कप खेल चुका है। हालांकि, वर्ल्ड कप में वह कभी ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाया।