रणविजय सिंह की बेटी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया विडियो
टेलिविजन ऐक्टर, : विडियो जॉकी, रणविजय सिंह पिछले साल 16 जनवरी को एक प्यारी सी बिटिया के पापा बन गए। एक साल बाद अब रणविजय ने पत्नी प्रियंका वोहरा और बेटी के साथ वाली कुछ तस्वीरें पोस्ट की है।
रणविजय ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है और जो बेटी के पैदा होने के तुरंत बाद की लग रही है। उन्होंने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, कायनात, यकीन नहीं हो रहा कि उस वक्त को गुजरे एक साल हो गया जब तुम पैदा हुई थी। वक्त बीत गया और अब तुम एक साल की हो गई हो। मां-पापा की ओर से तुम्हें अपने पहले जन्मदिन की शुभकामनाएं… ढेर सारा प्यार।
एमटीवी रोडीज़, एमटीवी स्प्लिट्सविला जैसे शो के लेकर सुर्खियों में रहने वाले रणविजय टीवी जगत की जानी-मानी शख्सियत हैं, वहीं उनकी एक साल की बेटी का भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट है और 68 हजार फॉलोअर्स भी हैं। वैसे इस अकाउंड को खुद रणविजय ही हैंडल करते हैं।
कायनात ने इंस्टाग्राम पर एक विडियो पोस्ट कर अपने बर्थडे पर विश करने वालों से कहा है, सत श्री अकाल और मेरे पहले बर्थडे पर मुझे विश करने और आशीर्वाद देने के लिए आप सबका शुक्रिया।