जगदलपुर में धुरवा समाज का नुआखाई मिलन समारोह और नवनिर्मित सामाजिक भवन “ओलेख” का लोकार्पण

जगदलपुर में धुरवा समाज के संभाग स्तरीय नुआखाई मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें नवनिर्मित सामाजिक भवन “ओलेख” का लोकार्पण भी किया गया। यह आयोजन समाज के बीच एकता और भाईचारे को मजबूत करने का महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।
धुरवा समाज की समृद्ध परंपराएं और सांस्कृतिक विरासत, जो हमें हमारे पूर्वजों से जोड़ती हैं, नुआखाई पर्व के माध्यम से नई पीढ़ी तक पहुंचाई जा रही हैं। यह पर्व समाज की सांस्कृतिक चेतना को जागृत करता है और आने वाली पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का काम करता है।
समाज के विकास के लिए पांच स्थानों पर डोम निर्माण हेतु 75 लाख रुपये की घोषणा की गई, जिससे आदिवासी समाज के समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ेगा। यह सरकार की जनजातीय समाज के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
शहीद वीर गुंडाधुर और डेबरीधुर को नमन करते हुए, बस्तर और छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों के विकास को सरकार की प्राथमिकता बताया गया।
इस समारोह में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, सांसद महेश कश्यप, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव, विधायक विनायक गोयल, चैतराम अटामी और महापौर संजय पांडेय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।




