छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
सुकमा और बीजापुर में नक्सल अभियान में सहयोग के लिए दो अधिकारी हुए तैनात
रायपुर (Fourth Eye News) सुकमा में विगत 21 मार्च को घटित नक्सली घटना के परिपेक्ष में जिला सुकमा एवं बीजापुर में नक्सल अभियान में सहयोग के लिए दो अधिकारियों की ड्यूटी आगामी कुछ समय के लिए अस्थाई तौर पर लगाई गई है। पुलिस महानिदेशक श्री डीएम अवस्थी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार जितेंद्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक महासमुंद की ड्यूटी सुकमा जिले में और के एस ध्रुव सेनानी दसवीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सरगुजा की ड्यूटी बीजापुर जिले में नक्सली अभियानों में मदद के लिए लगाई गई है।