खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports

मुंबई : आईपीएल-2018: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में नाथन का स्थान लेंगे एंडरसन

मुंबई :  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर-नाइल के स्थान पर न्यू जीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन को शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘नाथन को चोटिल होने के कारण आईपीएल के 11वें संस्करण से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में आईपीएल की तकनीकी समिति ने नाथन के स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में एंडरसन को शामिल करने की अनुमति दे दी है।’
बोर्ड ने कहा, ‘एंडरसन को खिलाडिय़ों के लिए जारी नियम के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को ‘रजिस्टर्ड एंड अवेलेबल प्लेयर पूल (आरएपीपी) से किसी खिलाड़ी को नाथन के स्थान पर शामिल करने की अनुमति दी गई थी।’ इस अनुमति के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने नाथन के स्थान पर एंडरसन को उनकी आधार राशि 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
लगा चुके हैं 36 गेंदों में सेंचुरी
कोरी एंडरसन वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 1 जनवरी, 2014 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ सिर्फ 36 गेंदों में सेंचुरी लगाते हुए शाहिद अफरीदी का सबसे तेज वनडे सेंचुरी का वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम किया था। अफरीदी ने 1996 में 37 गेंदों में सेंचुरी लगाने का कारनामा किया था। हालांकि, अब यह रेकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

चैत्र नवरात्र 2018 : करें शुभ मुहूर्त में घट स्थापना

चैत्र नवरात्र की शुरुआत 18 मार्च (रविवार) से हो रही है। नवरात्र पर घर और मंदिरों में कलश (घट) स्थापना की जाती है। माता की कृपा के लिण्‍ सही समय पर घट स्थापना करना जरूरी है.

हिन्दू नववर्ष रविवार से शुरू हो रहा है। साथ ही नवरात्र पूजन भी शुरू होगा। हिन्दू वर्ष के नए साल विक्रमी संवत 2075 के राजा सूर्य और मंत्री शनि होंगे। साल के पहले दिन रविवार 18 मार्च को सूर्य सुबह 8 बजे उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार राजा सूर्य और मंत्री शनि होने की दशा में साल के प्रारंभ से ही सत्ता परिर्वतन की घटनाएं होंगी और सत्ता को लेकर संघर्ष भी होगा। कठोर निर्णय, प्रजा में असंतोष, सर्राफा कारोबार में उछाल, तेल के मूल्यों में कभी गिरावट तो कभी उछाल रहेगा। विस्फोट, अग्निकांड की घटनाओं से जन धन की हानि होगी। ग्रहानुसार सभी जातकों पर शुभाशुभ प्रभाव रहेगा। ज्योतिषाचार्य डा. सुशांत राज के अनुसार सूर्य और शनि परस्पर व्यवहार के कारण ये विरोधीकृत नव संवत्सर हैं.

शुभ मुर्हूत पर करें घट स्थापना

नवरात्र पर मंदिरों के साथ ही घरों में शुभ मुहूर्त पर घट स्थापना की जायेगी। इस बार घटस्थापना का शुभ समय सुबह 7:34 से 12:48 बजे तक है। सामान्य रूप से सुबह 7:34 बजे से बाद घट स्थापना की जा सकती हैं। सुबह 9:48 से रात्रि 11:18 बजे तक समय लाभ की चौघड़िया, 11:18 से दोपहर 12:48 बजे का समय अमृत की चौघड़ियां का है। मां भगवती के 9 रूप, शैलपुत्री, ब्रहमचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कन्दमाता, कात्यायिनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री की पूजा होगी। 

ग्रहण की स्थिति 

विक्रम संवत् 2075 में विरोधकृत संवत्सर में तीन सूर्यग्रहण एवं दो चंद्रग्रहण होंगे। तीनों सूर्यग्रहण भारत दिखाई नहीं देंगे। दो चंद्रग्रहण में से केवल एक चंद्रग्रहण भारत में दिखाई देगा, जो आषाढ़ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा के दिन 27 जुलाई 2018 होगा। यह खग्रास चंद्रग्रहण संपूर्ण भारत में दृश्य एवं मान्य होगा। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports

ईदिल्ल : आईपीएल-2018 : गौतम गंभीर 7 साल बाद फिर दिल्ली डेयरडेविल्स के होंगे कप्तान

नई दिल्ली  :  भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर सात साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपएल) में दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. वह इससे पहले 2010 में दिल्ली के कप्तान रह चुके हैं. राजधानी दिल्ली में बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की गई. गौतम गंभीर इससे पहले 2008, 2009 और 2010 में टीम के साथ खिलाड़ी के तौर पर जुड़े थे.
गौतम 2008 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने 534 रन बनाए थे. गौरतलब है कि  आईपीएल नीलामी  के पहले दिन गौतम गंभीर की बोली चौंकाने वाला रहा था. कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में दो बार विजेता बनाने वाले गौतम गंभीर को खरीदने में टीम के सह मालिक जूही चावला और शाहरुख खान ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी.आखिरकार दिल्ली डेयरडेविल्स ने गौतम गंभीर को 2 करोड़ 80 लाख में खरीदा. दिल्ली की टीम गौतम गंभीर की पुरानी टीम है, उन्होंने इसी टीम से आईपीएल की की शुरुआत की थी. आईपीएल के शुरुआती चार सीजन में दुनिया भर से महंगे खिलाड़ी और कोच जुटाने के बाद भी शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी.

1520413188GO
इसके बाद शाहरुख खान ने खुद आगे बढक़र गौतम गंभीर को करीब नौ करोड़ की कीमत देकर केकेआर में उन्हें शामिल किया था. गौतम ने भी शाहरुख के दांव की लाज रखते हुए केकेआर को अपनी कप्तानी में दो बार (2012-2014) आईपीएल का ताज दिलाया है.
शानदार कप्तान हैं आईपीएल में गंभीर
सबसे अच्छी बात यह है कि गौतम गंभीर ने शानदार कप्तानी के दम पर टीम के बाकी खिलाडिय़ों से प्रदर्शन कराया. इसके अलावा उन्होंने खुद बल्ले से भी कमाल किया. कई मौके ऐसे आए जब गंभीर ने खुद शानदार पारी खेलकर केकेआर की जीत सुनिश्चित की.
गंभीर ने अबतक आईपीएल में 148 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.78 की औसत से 4132 रन बनाए हैं. उन्होंने 35 अर्धशतकीय पारी भी खेली हैं. आईपीएल में सबसे ज्य़ादा रन बनाने वालों में गंभीर चौथे स्थान पर हैं. सबसे ज्य़ादा अर्धशतक बनाने में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेविड वार्नर रहे तो 35 अर्धशतक बनाकर गौतम गंभीर दूसरे स्थान पर रहे.
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports

नईदिल्ली : आईपीएल 2018: शाहरुख खान ने किया दिनेश कार्तिक का वेलकम

नई दिल्ली  :  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को चुना है। सोमवार को टीम के मालिक शाहरुख खान ने भी उनका स्पेशल मेसेज भेजकर स्वागत किया। शाहरुख ने ट्वीट में लिखा, इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन की शुरुआत होने वाली है। इससे पहले हम अपने नए कप्तान दिनेश कार्तिक का स्वागत करते हैं। हमें भरोसा है कि आप हमारे पहले के कप्तानों की तरह टीम को आगे लेकर जाएंगे।
बता दें कि साल 2017 में गौतम गंभीर केकेआर के कप्तान थे। इस बार गौतम गंभीर केकेआर में नहीं हैं, उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा है। वहीं, कार्तिक केकेआर में आने से पहले गुजरात लायंस, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं। केकेआर ने उन्हें 7.4 करोड़ रुपए में खरीदा है। केकेआर का पहले मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स से आठ अप्रैल को होना है।1520324075 kकप्तान चुने जाने के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा था कि वह अपनी टीम का नेतृत्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तरह करने की कोशिश करेंगे। केकेआर में रॉबिन उथप्पा को उपकप्तान बनाया गया है। श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय टी-20 सीरीज निदास ट्रॉफी के लिए कार्तिक को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। कार्तिक का कहना है कि मुश्किल परिस्थितियों में खिलाड़ी को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

नईदिल्ली ; बजट 2018: कांग्रेसी नंदन नीलेकणि ने बजट की जमकर तारीफ की, कहा- डिजिटल इंडिया पर है फोकस

नई दिल्ली  ; कांग्रेस नेता और आधार के जनक नंदन नीलेकणि ने वित्तमंत्री अरुण जेटली के बजट की तारीफ करते हुए कहा है कि इसमें डिजिटल इंडिया पर फोकस किया गया है. उन्होंने प्राइमरी एजुकेशन के लिए भी बजट बढाने को अच्छा कदम बताया. उनका कहना है कि बेसिक सुविधाओं के साथ-साथ हमें टेक्नोलॉजी पर भी ध्यान देने की जरूरत है. दोनों को साथ लेकर चलना होगा. यह अच्छी बात है कि इस बजट में यह दिखाई दे रहा है.
भारत ने आर्थिक समावेश के साथ शानदार तरक्की की है. पिछले साल हमने 3 करोड़ बैंक अकाउंट जोड़े हैं. आधार की मदद से इलेक्ट्रॉनिक नो युअर कस्टमर (ईकेवाईसी) का काम आसान हो गया है. करोड़ों भारतीय यूपीआई की मदद से बैंकिंग सुविधा का लाभ ले रहे हैं. बैंकिंग से जुड़ी टेक्नोलॉजी ने भारतीयों के जीवन को आसान बनाया है. यह सब इसलिए संभव हो सका कि हमने समय रहते डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश किया.
स्ट्रक्चरल रिफॉर्म्स की ओर बढ़ रही सरकार
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में निवेश के ऐलान के बाद हम कह सकते हैं कि सरकार स्ट्रक्चरल रिफॉर्म्स की दिशा में आगे बढ़ रही है. इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश किए बिना भारत की बेसिक समस्याओं का हल नहीं किया जा सकता. लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर शब्द को फिर से परिभाषित करने की जरूरत है.
इंफ्रास्ट्रक्चर की परिभाषा बदली
डिजिटल युग में इंफ्रास्ट्रक्चर का मतलब सिर्फ रोड, ब्रिज और हाइवे का निर्माण करना नहीं है, बल्कि सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट, और अल्पिकेशन प्रोग्रामिग इंटरफेस जैसी चीजों को भी इसमें शामिल करने की जरूरत है. सरकार अकेले समाज की समस्याओं को हल नहीं कर सकती. वह मार्केट प्लेयर और सोसायटी के बीच एक पुल का काम कर सकती है. इस बजट में सरकार ने इस ओर ध्यान दिया है.
500,000 वाई-फाई स्पॉट बनेंगे
बजट में 500,000 वाई-फाई स्पॉट बनाने का एलान किया गया है जो 50 करोड़ लोगों को इंटरेनट से जोडऩे में मदद करेगी. यह एक बहुत बड़ा कदम है. उसी तरह टोल कलेक्शन के लिए फास्ट टैग, वायरलेस टेक्नोलॉजी की मदद से पेमेंट के लिए इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म मुहैया कराया गया है जिसका इस्तेमाल पार्किंग फीस लेने में भी किया जा सकता है शानदार कदम है.
 आधार से राह आसान
इन फ्लेटफॉर्म की खूबसूरती यह है कि इन्हें एक्सटेंड किया जा सकता है. एक बार प्रयोग सफल रहने के बाद हर जगह इसे लागू करना बहुत आसान होता है. वित्तमंत्री ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स नेटवर्क से डाटा के इस्तेमाल की बात कही, इससे छोटे से छोटे कारोबारी को भी लोन देने में आसानी होगी क्योंकि यह देखना आसान हो जाएगा उसने कितना टैक्स दिया. आधार की मदद से इस तरह के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल और आसान हो गया है. एक क्लिक में सारी जानकारी देखी जा सकती है.
शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार का यही नजरिया है. डिपार्टमेंट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने साइबर फिजिकल सिस्टम लॉन्च करने का एलान किया है. इसके अलावा सरकार डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्टर विकसित कर रही है. हेल्थ सेक्टर में भी स्ट्रक्चरल रिफॉर्म्स और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की जरूरत है.
अगर दुनिया के सबसे बड़े हेल्थकेयर स्कीम को भारत सफलता पूर्वक लागू कर पाता है तो यह बड़ी सफलता होगी. गुरुवार को पेश किए गए बजट में वित्त मंत्री ने हवाई चप्पल से लेकर हवाई जहाज तक का जिक्र किया. कहा जा सकता है कि बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में सरकार भौतिक और डिजिटल दोनों तरह से इंवेस्ट कर रही है.
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

अच्छी खबर: 2018 में चीन से आगे होगी भारतीय इकॉनमी

नई दिल्ली ,  दुनिया में तेजी से बढ़ती इकॉनमी के मामले में भारत 2018 में चीन के मुकाबले आगे निकल जाएगा। यही नहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल देश का इक्विटी मार्केट भी दुनिया में 5वां सबसे बड़ा होगा। सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट रिपोर्ट के मुताबिक जिस वक्त दुनिया भर के देश कमजोर ग्रोथ के संकट से जूझ रहे होंगे, उस दौरान भारत की इकॉनमी तेजी से आगे बढ़ेगी। रिपोर्ट में कहा गया है, चीन को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई विशाल इकॉनमी होगा।
इसके अलावा भारत का इक्विटी मार्केट भी दुनिया में पांचवें नंबर पर होगा। ऐसे समय में जब विकसित देश 2 से 3 फीसदी की दर से ग्रोथ कर रहे हों, उस दौर में भारत की इकॉनमी 7.5 फीसदी की रफ्तार से विकास करेगी। इसके अलावा अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले भी भारत तेजी से विकास करेगा। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि चीन के विकास की रफ्तार धीमी होने की ओर है।
रिपोर्ट में कहा गया, इक्विटीज के जरिए रिटर्न भी 6 से 8 पर्सेंट तक का होगा। यह आमतौर पर फिक्स्ड इनकम में ही संभव होता है। हालांकि यदि भारत में यदि महंगाई बढ़ती है या कीमतों में इजाफा होता है तो मार्केट की रफ्तार उस अनुपात में नहीं होगी। शेयर बाजार में इस साल तेज रफ्तार देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, निफ्टी50 ने तेजी से उछाल हासिल की है। फिलहाल 10,490 से लेकर 10,580 तक है, जो इस साल के अंत तक 11,200 से लेकर 11,500 तक भी हो सकता है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button