छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
मंत्री अमरजीत भगत आज अंबिकापुर और बिलासपुर दौरे पर रहेंगे, शेड्यूल जारी

रायपुर। मंत्री अमरजीत भगत 27 नवंबर को सरगुजा और बिलासपुर जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भगत सुबह 10.45 बजे पी.जी. कॉलेज ग्राउंड अम्बिकापुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर सीतापुर विकासखण्ड के ग्राम बनेया में दोपहर 12.30 बजे पहुचेंगे और वहां आयोजित कर्मा महोत्सव में शामिल होंगे। मंत्री भगत इसके बाद सीतापुर विकासखण्ड के ही ग्राम ढोढ़ागांव में दोपहर 3.30 बजे आयोजित कर्मा महोत्सव में शिरकत करेंगे। वे इसके बाद हेलीकॉप्टर से सीतापुर से ए.ई.सी.एल. हेलीपेड बिलासपुर पहुचेंगे और वहां लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में शाम 7.35 बजे आयोजित राउत नाचा महोत्सव में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात् मंत्री भगत कार द्वारा रायपुर लौट आएंगे।