छत्तीसगढ़
बारदाना किल्लत के लिए केंद्र दोषी – अमरजीत भगत

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बारदाना किल्लत के पीछे केंद्र सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि नए बारदाना के कोटे में कटौती किए जाने के कारण यह संकट खड़ा हुआ है । खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था के लिए केंद्र सरकार पर आरोप मढ़ दिया।
मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की मनमर्जी चल रही है। कस्टम मिलिंग के लिए अब तक आदेश जारी नहीं किया है। इसके चलते खरीदी केंद्रों से उठाव नहीं हो पा रहा है। उन्होने कहा कि किसान तीन नए कृषि कानून को वापस लेने किसान मांग कर रहे हैं। केंद्र सरकार किसानों की समस्यासओं को लेकर न तो चिंतित है और न ही गंभीर नजर आ रही है। एमएसपी को खत्म किया जा रहा है ।