मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
आज एक और अभियान ‘मैं भी कोरोना वालंटियर हूं’- CM शिवराज

बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शिवराज सिंह चौहान ने टवीट् कर कहा कि “संक्रमण रोकने के लिए मास्क सबसे कारगर उपाय है। आज मैं अपने परिवार को शाम 5:30 बजे मास्क लगाकर एक अभियान की शुरुआत करूंगा। आप स्वयं और अपने परिवार को मास्क लगाकर परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें।” #MPFightsCorona हम आज एक और अभियान ‘मैं भी कोरोना वालंटियर हूं’ प्रारंभ करेंगे। समाज और सरकार साथ काम करेंगे। 181 पर कॉल कर आप वालंटियर के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। वालंटियर अपने क्षेत्र में मास्क लगाने और वैक्सीनेशन स्थल और चिन्हित अस्पतालों में व्यवस्था बनाने में सहयोग करेंगे।
ये खबर भी पढ़िए- सुहागरात पर उड़े पति के होश, पत्नि निकली किन्नर, फिर पति ने किया ये काम