
रायपुर
- ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी के साथ अभद्र करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस ने आज आरोपी का जुलूस निकाला।
- बता दें कि एसपी आरिफ शेख ने बैजनाथ पारा में व्यापारी सलीम दल्ला के द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी मामले में तत्काल सक्रियता दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 353 के तहत मामला दर्ज करा लिया है।
- मामले में आवेदक पुलिस के सिपाही ही थे।
- बताया जाता है कि गुरुवार की रात बैजनाथ पारा इलाके में जब क्षेत्र के पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभा रहे थे, उस दौरान एक व्यापारी ने अपने सहयोगियों के साथ पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की, इसके अलावा उनके काम में बाधा भी डाला।
- जिसके बाद इस बदसलूकी का पूरा वीडियो वायरल हुआ और एसपी आरिफ शेख ने मामले का संज्ञान लेते हुए इस मामले में अपराध पंजीबद्ध करने का आदेश पुलिस को दिया है।
- जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आज उसका जुलूस निकाला गया।
https://www.youtube.com/watch?v=3njmoMTzgRU