स्वरा भास्कर ट्वीट कर माना, उन्हें विवादों में रहना ही पसंद

( Fourth Eye News Desk) स्वरा भास्कर को विवादों में रहना कितना पसंद है आप उनके इस नए ट्वीट से पढ़ सकते हैं. भाजपा और केंद्र सरकार के विरोध में जहां भी प्रदर्शन होते हैं वहां स्वरा भास्कर पहुंचने में देर नहीं करतीं.
यहीं नहीं वे यहां कई तरह के नारे भी लगवाती हैं, फिर चाहे उन्हें मुद्दों की समझ हो या न हो, यानि उस हर प्रदर्शन को स्वरा भास्कर सलाम करती हैं, जो केंद्र विरोधी हो.
Basically, if I’m not involved in a #twittercontroversy once a week, assume I’m dead!!! 🤣🤣🤣 #realisation
— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 14, 2019
वे लाइम लाइट में रहने के लिए कितनी बेताब रहती हैं, उनकी इस बात को उनके इस ट्वीट से समझा जा सकता है, जिसमें वे लिखती हैं कि अगर में हफ्ते में एक बार ट्वीटर पर विवादों में न आउं तो मुझे लगता है, मैं मर गई हूं.
JNU बवाल: दीपिका पादुकोण पहुंची, आईशी से मिलकर वापस लौंटीं
स्वारा जी आपके विचार अब जनता जान चुकी है, जल्द ही किसी पार्टी को ज्वाइन करिये और फिर कूद जाइएये चुनावी मैदान में ।