छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : अड़सेना में बनी प्रधानमंत्री आदर्श आवास कॉलोनी देश में बनेगी मिसाल : सांसद बैस

रायपुर  : सांसद रमेश बैस ने आज यहां रायपुर जिले के तिल्दा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अड़सेना में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बनायी गई आदर्श आवास कॉलोनी का लोकार्पण किया। सांसद बैस ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसके पास अपना एक मकान हो। इस सपने को नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री आवास योजना से साकार किया जा रहा है और यह लक्ष्य निर्धारित किया गया है आगामी 2022 तक हर व्यक्ति के पास पक्का मकान होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम अड़सेना में पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीणों और अधिकारियों के बेहतर तालमेल और मेहनत से गरीब परिवारों के लिए यह आदर्श कॉलोनी का निर्माण हुआ है जो देश में एक मिशाल पेश करेगी। उन्होंने इस कार्य के लिए कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधियों और पूरी टीम को बधाई दीं। सांसद बैस ने इस अवसर पर कॉलोनी में एक सामुदायिक भवन के निर्माण की घोषणा भी की ताकि यहां रहने वाले लोग सार्वजनिक कार्यक्रमों में इसका लाभ ले सकें।जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती शारदा देवी वर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति की बुनियादी जरूरत रोटी, कपड़ा और मकान होती है। अड़सेना के लोगों ने शासन की योजना का लाभ लेकर इसे पूरा कर दिखाया है।1518769575amesh bais 2017116 20488 16 01 2017कलेक्टर ओ.पी.चौधरी ने कहा कि ग्राम अड़सेना में प्रधानमंत्री आवास योजना का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन देखा जा सकता है। यहां 31 मकान का निर्माण पूर्ण हो चुका है साथ ही 9 मकान का कार्य जारी है। यहां गरीब परिवारों को आवास के साथ ही मनरेगा, डीएमएफ और 14 वें वित्त से करीब 60 लाख रूपए की लागत से सीमेन्ट कॉक्रीट सडक़, नाली, उद्यान, ट्रॉन्सफार्मर व विद्युत की व्यवस्था, सोलर पंप, पिचिंग व समतलीकरण तथा उद्यान में स्टेज का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा हितग्राहियों को मनरेगा के तहत जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्मार्ट कार्ड, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना के तहत एकल बत्ती कनेक्शन, पात्रतानुसार राशन कार्ड, श्रम विभाग के तहत श्रमिक कार्ड आदि भी बनाए जा रहे है ताकि यहां लोगों को रहने के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया हो सके और वो बेहतर तरीके से अपना जीवन यापन कर सकें। कलेक्टर ने इस सराहनीय कार्य के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच आनंद गिलहरे, आवास मित्र सहित पूरी टीम को बधाई भी दी। कलेक्टर ने कहा कि  इसी तरह जिले के अन्य गांवों के सरपंच व पंचायत प्रतिनिधि आगे आए ताकि वहां आदर्श कॉलोनियों का निर्माण किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए अड़सेना की तरह ही प्रशासन द्वारा हर संभव सुविधा मुहैया करायी जाएगी। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिशंकर चौहान ने बताया कि यहां कॉलोनी निर्माण में ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिला लोगों के बीच किसी भी प्रकार का विवाद नही था जिससे आदर्श कॉलोनी का निर्माण साकार हो सका।
 इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पुष्पा बंजारे, श्रीमती सविता चंद्राकर, जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रूकमणी वर्मा, जनपद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुममता यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायत पदाधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।    
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button