भारती विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा गोदग्राम पीसेगांव में विविध आयोजन

भारती विश्वविद्यालय दुर्ग के गोदग्राम पीसेगांव में विविध समाजोन्मुखी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पंचायत भवन पीसेगांव में सरपंच श्रीमती गुलाब बांधे एवं अन्य पंचगण तथा ग्रामवासियों की उपस्थिति में कार्यक्रम में भारती विश्वविद्यालय दुर्ग के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रोहित कुमार वर्मा द्वारा विद्यार्थियों को संविधान में वर्णित 11 मौलिक कर्तव्यों; क्रमश: संविधान का सम्मान, आपसी भाईचारा, देश की सुरक्षा, महिलाओं का सम्मान, सांस्कृतिक विरासतों का संरक्षण, राष्ट्रीय संपत्ति की सुरक्षा, वैज्ञानिक विचारधारा, शिक्षा के अवसर, पर्यावरण का बचाव, मानवीय गतिविधियों में उत्कृष्टता एवं स्वतंत्रता के आदर्शों को संजोने के संबंध में विस्तारपूर्वक विश्लेषण एवं विचार-विमर्श किया गया। साथ ही राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता विषय पर सामाजिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारती विश्वविद्यालय दुर्ग के समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान एवं अदम्य साहस की गौरवपूर्ण संस्मृति का बखान किया गया। भारत की ‘अनेकता में एकताÓ पर आधारित संस्कृति का विश्लेषण किया गया साथ ही समुदाय एवं सामुदायिक भावना की अवधारणा को स्पष्ट किया जिससे ग्रामवासियों में राष्ट्र प्रेम की भावना का संचार हो। इसके अतिरिक्त वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत गौठान परिसर ग्राम पीसेगांव में भारती विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा बादाम, आम इत्यादि उपयोगी पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर भारती विश्वविद्यालय दुर्ग के समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग के विद्यार्थियों अश्वनी कुमार साहू, मोरध्वज साहू, अमीषा साहू, भाग्यकोल्हारे आदि ने उल्लेखनीय योगदान देते हुए अकादमिक क्षेत्र कार्य भी सीखा। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के गोद ग्राम प्रभारी डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम तथा डॉ. रोहित कुमार वर्मा द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुशील चंद्राकर, कुलपति प्रो . एच. के. पाठक और कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र कुमार स्वर्णकार के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।