सुकमा : प्रेशर बम विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत

सुकमा : सुकमा जिले के बुरकापाल इलाके में नक्सलियों द्वारा पुलिस जवानों को क्षति पहुंचाए जाने के लिए बिछायी गयी आईईडी विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत हो गयी। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि विस्फोट के बाद ग्रामीण के चिथड़े उड़ गए और उसके कपड़े पेड़ की डाल से जा लटके।
सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ग्रामीण अपने खेत में रखवाली के लिए जा रहा था, इसी दौरान वह आईईडी की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
2 ) सुकमा : जनमिलिशिया सदस्य ने किया आत्म समर्पण
सुकमा : सुरक्षाबलों द्वारा लगातार चलाए जा रहे आपरेशन से बढ़ते दबाव व नक्सल जीवन शैली से तंग आकर दोरनापाल स्थित सीआरपीएफ 74 वी बटालियन के मुख्यालय में सीआरपीएफ द्वितीय कमान अधिकारी कुसुम सोनी व एसडीओपी दोरनापाल विवेक शुक्ला के सामने एक जनमिलिशिया सदस्य ने आत्मसमर्पण किया।
नक्सली का नाम माड़वी गंगा पिता नंदा है और वह तेमेलवाड़ा गांव का रहने वाला है। अधिकारियों के मुताबिक नक्सली 2015 से नक्सल संगठन में सक्रिय रहकर कई घटनाओं में शामिल रहा है।
https://www.youtube.com/watch?v=oMn3z0ItR38